प्रतिनिधि, पुर्णिया(बिहार):-पूर्णिया गुरुकुलम् में रविवार को गुरुकुलम् संचालन संगोष्ठी आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ हरिनंदन राय द्वारा किया गया।इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया अंचल के जी०एस०टी० कमिश्नर डी०के० मिश्रा एवं डॉ ओपी साह थे।इस संचालन संगोष्ठी में पूर्णिया गुरुकुलम् के एक पत्रक का विमोचन किया गया ।जिसमें गुरुकुल का संक्षिप्त परिचय, पूर्णिया गुरुकुलम् का स्वरुप एवं इसके उद्देश्य की चर्चा की गई है।इसकी जानकारी देते हुए पूर्णिया गुरुकुलम् के प्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि पूर्णिया गुरुकुलम् आवासीय, युगानुकुल, समाज पोषित है। यहां आधुनिक शिक्षा के साथ शारीरिक, मानसिक, आत्मिक,व्यवहारिक,व्यवसायिक ज्ञान के साथ कलात्मक अभिज्ञान भी कराया जाता है। इसमें पढ़ाए जाने वाले विषय एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित हिंदी,संस्कृत, अंग्रेजी,गणित, विज्ञान,सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, व्यवसायिक शिक्षा, संगीत कला,चित्रकला, प्रबंधन कला, नेतृत्व कला,शारीरिक शिक्षा, आत्मरक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा,अभिनय कला,भाषण कला,पाक कला,सामान्य ज्ञान, व्यक्तित्व विकास,मंच संचालन,इत्यादि। इसमें एक अथवा दो विषय में छात्रों के रुचि के अनुसार दक्षता विकसित की जाती है। उन्होंने आगे बताया कि गुरुकुल में व्यवहारिक शिक्षा पर बल दिया जाता है।छात्रों के लिए गुरु (आचार्य) आदर्श होते हैं। छात्र पुस्तक से अधिक यहां के परिवेश तथा आचार्यों का अनुसरण करते हुए शैक्षिक नैतिक ज्ञान अर्जित करते हैं। गुरुकुल प्रकृति के बीच गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित शैक्षणिक व्यवस्था है।यहां गुरु तथा शिष्य में आत्मीय संबंध होते हैं। संगोष्ठी में पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉक्टर सीके मिश्रा,डॉ निशा प्रकाश द्वारा गुरुकुल के संचालन हेतु ₹51000 – 51000 का सहयोग दिया एवं पोषक सदस्य के रुप में प्रदीप मित्रुका,निलम अग्रवाल, डॉ संजीव कुमार,मुरारी झा एवं दीपू कुमार एवं सुरज कुमार ने सहयोग दिया।वहीं संजय कुमार सिंह के द्वारा घोषणा किया गया की आरा लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ मधेश्वर सिंह द्वारा गुरुकुलम् की अपनी जमीन होने पर 18/20 का भवन निर्माण कराया जाएगा।
वहीं इस मौके पर समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, डॉ रामनरेश भक्त,अनील कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह,डॉ निशा प्रकाश,डॉ निरुपमा राय, सरवन कुमार जेजानी,श्याम तपाड़िया, नंदन कुमार, श्वेता बारा, संजीव कुमार,संतोष रंजन, रंजीत कुमार झा,मिथिलेश कुमार झा,देशप्रेमी दीपक,शुभम कुमार, कुमार प्रिंस, सूरज कुमार, अमन कुमार,शशि कुमार, अजीत कुमार,इंजीनियर सत्यम कुमार, लवकुश कुमार,अजय कुमार झा,अमित कुमार यादव ,मनीष कुमार यादव, दीप पांडे, संतोष बलिया, प्रदीप मित्रुका, अनिल कुमार सिंह,मुकुल कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार, चमन कुमार, प्रभाकर आर्य ,आदित्य मिश्रा, डॉक्टर संजीव कुमार,नीलम कुमार,संजय कुमार सिंह, आलोक लोहिया,रवीश कुमार राय , डॉ विजयराघवन,आरएन झा, डॉ जय जय राम, शिव शंकर दूबे,राम पुकार टूट्टू जी, अजित कुमार,रितिका कुमारी, दिलखुश कुमार, आनंद कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।