BIHAR:-पूर्णिया जिले के कसबा में शुक्रवार को वंदेभारत ट्रेन की चपेट में आने से पाँच नाबालिग बच्चे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। इस हृदयविदारक दुर्घटना में चार मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे उसी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिससे लोगों की पीड़ा और भी गहरी हो गई है।
इस दुःखद मौके पर बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि स्वयं अस्पताल पहुँचे। उन्होंने घायल बच्चे की स्थिति की जानकारी ली और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
विधायक ऋषि ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा—
“यह अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना है। पाँच मासूमों में से चार की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायल बच्चा जल्द स्वस्थ हो। परिवारजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति मिले। इस कठिन घड़ी में मैं उनके साथ खड़ा हूँ।”
दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और हर किसी की आँखें नम हैं।