*पुनर्वास स्थल पर चोरों का आतंक, फुटकर दुकानदारों की आजीविका पर संकट.*
#पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से पुनर्वास स्थल पर रात्रि गश्ती, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है, ताकि वे बिना डर के अपनी आजीविका चला सकें। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।
बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत मुख्य सड़कों के किनारे लगे अवैध फुटकर दुकानदारों को हटाकर ई–किसान भवन के सामने पुनर्वासित किया गया था। नगर परिषद द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद यहां शहर के सभी अस्थायी वेंडर और फुटकर विक्रेता अपनी दुकानों के माध्यम से आजीविका चला रहे हैं।
लेकिन पुनर्वास स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के अभाव का फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।दुकानदारों का कहना है कि रात के अंधेरे में उनकी दुकानों से सब्जियां, तौलने के तराजू, थैले सहित अन्य सामान चोरी हो रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
फुटकर दुकानदार गुलशन और जयकांत शर्मा ने बताया कि आलू, प्याज सहित रोजमर्रा के जरूरी सामान की लगातार चोरी हो रही है। इससे न केवल उनकी आमदनी प्रभावित हो रही है, बल्कि भय के माहौल में दुकानदारी करना भी मुश्किल हो गया है।
दुकानदारों ने इस समस्या को लेकर बनमनखी नगर परिषद के सभापति से शिकायत भी की, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन या प्रभावी कदम देखने को नहीं मिला है।
पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से पुनर्वास स्थल पर रात्रि गश्ती, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है, ताकि वे बिना डर के अपनी आजीविका चला सकें। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।





