पिपरा मुखिया मनोज ऋषि के खिलाफ पंचायत के वार्ड सदस्य ने खोला मोर्चा,अधिकारियों को सौंपा आवेदन
मामले में मुखिया मनोज ऋषि ने वार्ड सदस्य के आरोप को बताया बेबुनियाद.
प्रतिनिधि,बनमनखी(पूर्णियां):पिपरा पंचायत के जनप्रतिनिधियों के बीच एक बार फिर घमासान शुरू हो गया है.ताजा मामला पंचायत के वार्ड सदस्य व मुखिया के बीच योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती जा रही धांधली को लेकर हुई है.जिससे संदर्भित एक आवेदन पंचायत के कुल दस वार्ड सदस्यों ने मिलकर स्थानीय मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार तांती,प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार को देते हुए उसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी पूर्णियां व उप विकास आयुक्त पूर्णियां को भेजकर कार्यवाही की मांग किया है.अधिकारियों को दिए गए आवेदन में सामुहिक रूप से वार्ड सदस्यों ने बताया कि वर्तमान मुखिया मनोज कुमार ऋषिदेव गोपनीय तरीके से न केवल कार्यकारणी की बैठक करता है बल्कि हम वार्ड सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर बड़े पैमाने पर पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं में धांधली कर रहा है.
इसके अलावा आवेदन में कहा गया कि पंचायत में पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में पीआरएस निरंजन कुमार तत्कालीन मुखिया व वर्तमान मुखिया के साथ अनेकों योजनाओं में धांधली किया गया है.जिसकी निष्पक्षता से जांच हो तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.दिए गए आवेदन में वार्ड सदस्यों ने पदाधिकारियों से पीपरा पंचायत में क्रियान्वित सभी योजनाओं की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवाने की मांग किया है.
आवेदन में दयानद यादव,अरुलिया देवी,जितेंद्र ऋषि,डोमी ततमा,आरती देवी,जाबो देवी,सुनीता देवी,सुभद्रा कुमारी,मंजू देवी,मो जफिर आदि ने हस्ताक्षर के साथ अपना अपना मोहर दिया है.इधर आवेदन मिलने के पश्चात मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार तांती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीआरएस निरंजन कुमार को तत्काल पिपरा पंचायत से हटाने का आवश्वासन वार्ड सदस्यों को दिया है.साथ हीं उन्होंने कहा कि मेरे नजर में सभी जनप्रतिनिधि एक समान है चाहे वह मुखिया हो या वार्ड सदस्य ? उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी वार्ड सदस्य की निगरानी में मनरेगा योजना का कार्य निष्पादन किया जाएगा.इधर वार्ड सदस्य के आरोप को मुखिया मनोज ऋषिदेव ने बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में सभी काम निष्पक्षता के साथ की जा रही है.