न्यू वोटरः- वोट देना मेरे लिए गर्व की बात होगी. विशाल कुमार सिंह
प्रतिनिधि,बनमनखी।। मैं अपने मताधिकार को लेकर काफी उत्सुक और सचेत हूं. मैं लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में हिस्सा जरूर लूंगा. वोट देने का जो अधिकार हमें मिला है, वह मेरे लिए गर्व और गौरव की बात होगी. लंबे अर्से से दूसरों को देखकर मतदान करने की लालसा मन में थी काफी इंतजार और लंबे प्रयास के बाद मुझे मेरा मताधिकार मिला है। मेरी कोशिश होगी कि इसका सदुपयोग हो। और मेरा यह अधिकार देश के नवनिर्माण मैं काम आये. और अपने दोस्तों और नए वोटरों को भी अपने आसपास मोहल्ला के सभी को इसके लिए प्रेरित करूंगा कि इसका सही उपयोग हो और बेकार ना जाये. कई साथी अधिकार मिलने के बाद बावजूद वोट गिराने में दिलचस्पी नहीं लेते. इस तरह के लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें अपेक्षा पूर्वक मतदान केन्द्र तक ले जाएंगे. मेरा मानना है कि सही चयन के लिए शतप्रतिशत मतदान जरूरी है.