Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

नहीं केवल पताका आसमान में लहरा कर दिखाओ

News Add crime sks msp

नहीं केवल पताका आसमान में लहरा कर दिखाओ

दिखाना है अगर तो ऊंचा उड़ान भर कर दिखाओ

जमीन पर तो रेंगते हैं चिटी चलते हैं पशु पक्षी

तुम इससे कुछ बड़ा कर दिखाओ इतिहास में अपना स्वर्णिम अक्षर में नाम अंकित कर दिखाओ।।

 

सौ में तो एक दो ही ऐसे होते हैं तुम भी उसमें शामिल हो जाओ

ठंडे दिमाग से सोच समझ कर कुछ बड़े कदम उठाओ

ऐराते बौराते तो कोई कुछ भी मार्ग चुन लेते हैं तुम भी ऐसा न कर जाओ

थोड़ा संयम के साथ कुछ नया सोच दिखाओ आसमान सा अपना कद बड़ा बनाओ।।

 

अपने कर्म धारा पर इतने खो जाओ

की राही मुसाफिर भी बगल से गुजर जाए तो भनक ना लग पाए

इतने अपने कार्य में खो जाओ

तुम कुछ अलग कर चांद सा रोशन तुम अपना कृत कर दिखाओ।।

 

संदीप कुमार अररिया बिहार

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner