धमदाहा:डीलर के मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाया आरोप.
धमदाहा(सम्पूर्ण भारत):-रंजू देवी पति सदानंद शाह ग्राम बालों टोल के डीलर राशन वितरण करने में बहुत ज्यादा मनमानी करते है और जनता के सामने 2 किलो चना के जगह 800 ग्राम चना दिया जाता है । ऐसा हम नही कह रहे है ये आरोप है स्थानीय ग्रामीणों का ।
जिसमें डीलर का बेटा अभिनंदन कुमार शाह को कहने से और वह अपना दबंग गिरी दिखाते है । कहते है कि तुमको जहां जाना है जा सकते हो हमें उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है यदि तुम एसडीओ के पास जाने से कुछ फर्क नहीं पड़ेंगे एसडीओ के पास जाइए अन्यथा और कहीं जाइए फिर घर भी घूर कर आना होगा मेरे ही पास आइएगा ।
इसलिए हम जो राशन देते हैं उतना ही लेकर संतोष हो जाइए और उनका बेटा अभिनंदन कुमार गरीब गुरबा आदमी को धमकी देते है कि तुम इस इस मामले में मत उलझों नहीं तो जो भी देते हैं वह भी नहीं मिलेगा । ग्रामीणों का ये आरोप अब जिला प्रशासन तक पहुच गया है लेकिन डीलर पर कोई करवाई नही हो रही है।जिससे लोगों में जिला प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है.
धमदाहा से सतीश कुमार की रिपोर्ट