*तीन दिवसीय दीना भद्री मोहोत्सव का हवन के साथ समापन.*
*मिथिलाचल व सीमाचल के अलावा पूरे बिहार प्रात में दिना भद्री की गाथा संघर्ष की कथा के तौर पर किया जाता है पसंद:विधायक.*
प्रतिनिधि,बनमनखी:अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय दीनाभद्री महोत्सव का सोमवार को समापन समारोह के साथ संपन्न हो गया.समापन समारोह में विधायक कृष्ण कुमार ऋषि सहित प्रशासन की टीम बाबा दीनाभद्री की मूर्ति के समक्ष पूजा-अर्चना की.मौके पर कृष्ण कुमार ऋषि अपनी पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी के साथ हवन में भाग लिया.उपस्थित हजारों जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री ऋषि ने समारोह में उपस्थित होने को ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि दूसरी बार लोक उत्सव मनाने का अवसर मिला है. दीनाभद्री की कथा अद्भुत है. उन्होंने कहा कि, दीनाभद्री की कथा मिथिलाचल एवं सीमाचल के अलावा पूरे बिहार प्रात में संघर्ष की कथा के तौर पर पसंद किया जाता है.श्रम एवं संघर्ष के द्वारा समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार और शोषण को खत्म करने के लिए अपनी जान गंवा देने वाले दलित वीरों की कथा है दीनाभद्री. इस समारोह के माध्यम से हमने दीनाभद्री की महिमा को जीवंत रूप में दुहराया है. दीना भद्री ने अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद किया. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुमंडल प्रशासन को साधुवाद दिया तथा मंगलवार को होने वाले विसर्जन के दौरान आपसी प्रेम व भाईचारा का परिचय देने का लोगों से अपील किया है.इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में सामिल हुए कलाकारों का हौसला वर्धन करते हुए कहा की बनमनखी के विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक उत्थान सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए आप लोगों की मदद से सदैव तत्पर रहता हूं. ताकि विकास के साथ-साथ सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक चेतना के बारे में लोगों को पूर्ण जानकारी हो तथा खोई हुई सभ्यता संस्कृति एक बार फिर से उजागर हो.उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी इसे जाने और इस परम्परा को संजो कर रखें.मौके पर मौजूद कलाकारों का सम्मान स्थानीय लोगों ने करतल ध्वनि से किया.कार्यक्रम में पहली बार बनमनखी के अलावा अररिया,मधेपुरा और कटिहार के श्रद्धालुओं ने भी भाग लेकर पूजा अर्चना किया.समापन समारोह के अंत में विद्यापति गीत, समदन के गायन से श्रद्धालु उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
*तीन दिवसीय दीनाभद्री महोत्सव का एसडीएम ने किया समापन की घोषणा:-*
अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने तीन दिवसीय दीनाभद्री महोत्सव के समापन की घोषणा किया तथा इस समारोह को सफल बनाने में योगदान देने वाले विकास मित्र, टोला सेवक,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका सहित अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि कम समय में इतनी बड़ी तैयारी में निश्चित रूप से कुछ न कुछ त्रुटि रह गई होगी.आने वाले समय में इससे भी बेहतर और अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.उन्होंने कार्यक्रम में लगे हुए सभी टोला सेवक विकास मित्र और एक-एक व्यक्ति का धन्यवाद ज्ञापन भी किया.समापन समारोह के दौरान उद्घोषक का दायित्व सामाजिक कार्यकर्ता अमितेश सिंह ने निभाया.जबकि इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नवनीत कुमार, एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद, पीजीआरओ बलवीर दास, बीडीओ सरोज कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्र राज प्रकाश, मनरेगा के कार्यक्त्रम पदाधिकारी रवीन्द्र तांती,इंस्पेक्टर विद्यानंद पासवान,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार,निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शाह, संजय मंडल,सूरज सहनी,कंचन कुमार,मुकेश पांडे,राकेश कुमार, मनोज मंडल सहित भाजपा के वीर नारायण गुप्ता, नीतीन जायसवाल, संतोष चौरसिया, अनिल चौधरी, मंटू दास, ठाकुर रंजीत सिंह, नीतेश जायसवाल, अनिल दास अखिलेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.