बनमनखी(पूर्णियां): जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को बनमनखी अंचल में राजस्व मामलों की गहन जांच की गई। इसके लिए गठित दो सदस्यीय जांच दल में नगर आयुक्त पूर्णिया को वरीय जांच पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी प्रमोद कुमार को सह-अध्यक्ष पदाधिकारी बनाया गया था।जांच के दौरान दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, भू-मापी, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों के साथ-साथ राजस्व महाअभियान के तहत प्राप्त लंबित एवं निष्पादित आवेदनों का सूक्ष्म परीक्षण किया गया।
टीम ने अंचल कार्यालय के अभिलेखों की बारीकी से जांच की और आवेदकों से भी बातचीत कर स्थिति का आकलन किया।मौके पर अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन एवं राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने जांच दल को आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
जांच दल ने साफ किया कि लोकहित से जुड़े सभी राजस्व मामलों का निपटारा पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
“जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देश पर नगर आयुक्त पूर्णिया के साथ मिलकर बनमनखी अंचल के राजस्व मामलों की जांच की गई है। दाखिल-खारिज, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, अतिक्रमण और राजस्व महाअभियान से जुड़े आवेदनों की समीक्षा की गई है। जांच प्रतिवेदन निर्धारित समयसीमा के भीतर जिला राजस्व शाखा को सौंप दिया जाएगा।”
–प्रमोद कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी, बनमनखी