Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

डबल मर्डर: चांदपुर भंगहा में डबल मर्डर के बाद दहशत का माहौल,पीड़ितों की सुरक्षा के लिए एक दर्जन फोर्स तैनात.

News Add crime sks msp

डबल मर्डर: चांदपुर भंगहा में डबल मर्डर के बाद दहशत का माहौल,पीड़ितों की सुरक्षा के लिए एक दर्जन फोर्स तैनात.

घटना स्थल पर पहुचे एसपी विशाल शर्मा ने पीड़ित परिजन व ग्रामीणों से की पूछताछ,स्थानीय चौकीदार को किया निलंबित.

प्रतिनिधि,बनमनखी:-जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के ठाकुरपट्टी गांव में महादलित समाज के दो लागों को हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार की देर करीब दो बजे गोली मारकर हत्या कर दिया था.घटना के एक दिन बाद भी हत्यारे पुलिस के पकड़ से बाहर हैं.इस बीच रविवार को पुर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा चांदपुर भंगहा पहुच कर पीड़ित परिजन व ग्रामीणों से घटना के मुताल्लिक घन्टों पूछताछ किया गया.तथा पूरे घटना स्थल की जांच भी किया.मौके पर मौजूद लोगों को उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घटना में शामिल सभी लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी विशाल शर्मा ने कहा की अब तक जो बातें सामने आयी है उससे यह स्पष्ट है कि भुविवाद के कारण हीं यह घटना हुई है.उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व भी इस तरह की घटना घटित हुई थी. जिसमें कुछ अपराधियों द्वारा महादलित परिवारों को भगाने का न केवल प्रयास किया गया था बल्कि चापाकल उखाड़ कर साथ ले गया था.बताया गया कि उस समय ग्रामीणों के बिरोध करने पर अपराधीयों ने भागने के क्रम में गोली चलाया था.उस मामले में न तो पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को जानकारी दिया गया और ना हीं संबंधित क्षेत्र के चौकीदार वरीय अधिकारियों को अवगत कराया.जिसका परिणाम शुक्रवार की रात घटित घटना के रूप में सामने आया है.एसपी श्री शर्मा ने कहा अगर एक माह पूर्व घटित- घटना की जानकारी पुलिस को हिती या लोकल चौकीदार द्वारा इसकी सूचना दी जाती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं घटती.उन्होंने कहा कि इस घटना में संबंधित क्षेत्र के चौकीदार की लापरवाही आमने आया है जिसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है.आगे उन्होंने बताया कि एसडीपीओ बनमनखी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जिसमें आसपास के थाना अध्यक्ष एवं पुलिस निरीक्षक को सामिल किया गया है.निश्चित रूप जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.उन्होंने कहा कि दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है स्थिति सामान्य होने एवं अगले आदेश तक पुलिस फोर्स को घटना स्थल पर तैनात किया गया है. जिससे किसी तरह का भय का माहौल यहां नहीं रहे और लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी तरह की भी बात अगर होती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार आदि मौजूद थे.

एसे दिया था घटना को अंजाम:-*

जानकीनगर:-शुक्रवार की देर रात चांदपुर भंगहा पंचायत के ठाकुरपट्टी में घटित हिंसक घटना को याद कर ग्रामीण सिहर जाते हैं.घटना के चश्मदीद लोगों ने कहा कि रात के दो बजे अचानक नरसंघार के उद्देश्य से करीब दो दर्जन की संख्या में पहुचे अपराधियों ने सबसे पहले सुबोध ऋषि को घर से खींच कर बाहर निकाला और उसके सिर में गोली मार दिया उसी तरह अनमोल ऋषि को भी सोए अवस्था मे पकड़ कर घर से बाहर निकला ओर उनके सीने में गोली दाग दिया.मौके पर हिं दोनों की मौत हो गयी.इस बीच कुछ अपराधी बांस बल्ले से बने घर को उजड़ने लगा.तब तक मोहल्ले के कई लोग जग गए थे और गोली की आवाज सुनकर दौरने लगे.इस बीच कुछ अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे तो कुछ बंदूक के कुंडे से लोगों को पकड़ पकड़ कर बेरहमी से पिटाई करते रहे.गोली की तरतराहट से सब अपना अपना जान बचा कर भाग गए.इस बीच भूपेंद्र ऋषि,तितर ऋषि एवं राजकुमार ऋषि सहित आधा दर्जन लोगों को अपराधियों ने मार मार कर जमीन पर लेटा दिया.और वहां से सभी हवाई फाईरिंग करते हुए पैदल भाग गया.

News add 2 riya

*जमीन खाली कराने की लागातार दी जा रही थी धमकी*

ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को घटित हिंसक घटना के पूर्व जमींदार विसंभर झा उर्फ बच्ची झा एवं उनके गुर्गे द्वारा हम सभी महादलित परिवार को जमीन खाली करने के लिए बराबर धमकी दे रहा था.हर बार दो चार लोग रात में आता था और भद्दी भद्दी गाली गलॉज कर चला जाता था.जिसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को भी देते थे लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कभी एक्सन नही लिया गया.यदि पूर्व में ऐसे लोगो के बिरुद्ध कार्यवाही होती तो आज दो लोग की जान नही जाता.

*विवादित भूमि विसंभर झा की रैयती जमीन है,15 कट्ठा जमीन पर है महादलित परिवार का कब्जा: सीओ*

ठाकुर पट्टी गांव की गीता देवी सहित अन्य महिलाओं के अनुसार जिस जमीन पर गत दो वर्ष से विवाद चल रहा है वह लाल कार्ड की जमीन है.उक्त जमीन बसे महादलित परिवार व उसके पूर्वजों का दखल रहा है.बताया गया कि परिवारिक संख्या बढ़ने के कारण दो वर्ग पूर्व हिं सभी लोग अपने-अपने जमीन पर घर बना कर शांति पूर्ण गुजर बसर करने लगे.इसी बीच गांव के जमींदार विसंभर झा ने उक्त जमीन को अपना निजी जमीन बताकर खाली करने का प्रयास करने लगे.यह मामला थाना,सीओ,डीसीएलआर एवं लोक शिकायत कार्यालय तक पहुचा लेकिन कहीं से कोई स्थायी समाधान नही निकला.जबकि अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला छह माह पूर्व आया था.संबंधित विवादित भूमि की भौतिक सत्यापन किया गया.जिसमें स्पष्ट हो गया कि उक्त विवादित भूमि विसंभर झा की रैयती भूमि है.जिसके एक भाग पर बहुत पहले से एक महादलित परिवार रहता था.उसी के देखा देखी में अन्य कई लोग वहां घर बना लिया. जिससे विवाद गहरा गया.

*आरोपित की तलाश जारी,जल्द होंगे गिरफ्तार:थानाध्यक्ष*

जानकीनगर थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बतया की पीड़ित पारो देवी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.मामले में 10 नामजद व अन्य अज्ञात व्यक्ति के बिरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराया गया है.सभी आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है.सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छपमाड़ी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner