जानकीनगर (पूर्णिया): नगर पंचायत जानकीनगर के झालीघाट स्थित वार्ड नं. 7 में भ्रमणशील पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा चलंत पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. आनंद आलोक एवं डाॅ. पिंकी प्रिया (मोबाईल) ने संयुक्त रूप से 125 पशु सहित दो बाँझपन पशु का भी चिकित्सा किया।
डाॅ. आनंद आलोक ने कहा है कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सौजन्य से झालीघाट के वार्ड नं.7 में भ्रमणशील पशु चिकित्सक ने पशु चलंत चिकित्सा शिविर लगाया है, समय-समय पर यह शिविर लगाया जाता है। पशु पालकों को उचित सलाह के साथ दवाईयां दी गई है।
पशु अस्पताल कर्मी राजेश कुमार एवं विजय कुमार शिविर की सफलता को लेकर तत्पर रहे।
इस मौके पर बिन्देश्वरी यादव, रघुनन्दन यादव, अनमोल यादव, गजेन्द्र यादव, शिवनारायण यादव, रूद्रानंद प्रसाद यादव, सिकंदर यादव, अभाविप के विभाग संयोजक अभिषेक आनंद, राहुल कुमार, गुड्डू कुमार, दीपक कुमार सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।