बनमनखी (पूर्णियां):- बीते दिन 25 मार्च 2023 को बनमनखी प्रखंड मुख्यालय में जदयू का बैठक भीम चौपाल और भीम संवाद कार्यक्रम को लेकर समीक्षात्मक बैठक जदयू के बनमनखी नगर परिषद कार्यालय में जदयू के वरिष्ठ नेताओ और कार्यकर्ताओं के बैठक संपन्न हुई! नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया !
जिसमें मुख्य रूप से जदयू के वरिष्ठ नेता सह प्रखंड प्रभारी राजेश राय जी,युवा जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष सह. नव नियुक्त जदयू के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता, मंच संचालन कर्ता जदयू के वरिष्ठ नेता सह जदयू अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू दलित प्रकोष्ठ सह जिला.उपाध्यक्ष धर्म लाल ऋषिदेव जी ,पूर्व जिला.उपाध्यक्ष जदयू सह पूर्व मुखिया शिवा जी मंडल जी , आटी सेल सह मिडिया प्रभारी सह जिला संयोजक मो अजमल जी, पूर्व मुखिया मनोज पासवान जी, जदयू वरिष्ठ कार्यकर्ता सह पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र मंडल जी , राजेन्द्र अंबेडकर जी , पूर्व पैक्स अध्यक्ष सौतिलाल भगत जी,जदयू वरिष्ठ नेताओ में अंजन कुमार सिंह,सूरज कुमार मंडल,प्रभात कुमार ठाकुर, बेचन राम, विनोद कुशवाहा ,योगेन्द्र यादव, अनिल पासवान, राजेन्द्र मंडल, जय नारायण मंडल,सेवानिवृत्त शिक्षक विष्णुदेव ऋषिदेव,जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी ,ममता देवी समतोलिया, चंद्र किशोर भारती ,बुधन शर्मा, मनोहर शर्मा, देवनंदन पासवान इत्यादि लोग उपस्थित होकर आगामी 7 अप्रैल को होने वाले बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के जीवनी और उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलने विशेष चर्चा और गरीब मजदूर शोषित वंचित समाज को कैसे शिक्षा के माध्यम से अपने हक-हकुक की लड़ाई के लिए हम सब को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के बनाए गए, कानून और संविधान को पढना होगा और गांव-गांव में जाकर दबे-कुचले समाज को समझाना पड़ेगा,केंद्र में बैठी भाजपा सरकार गरीब और किसान विरोधी है !आप के अधिकार और आरक्षण को खत्म करना चाहती है भाजपा सरकार!इस लिए हम जदयू के ईमानदार सिपाही को मजबूती लडाई लडनी होगी !
तभी हमारे बिहार के विकास पुरुष हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का सपना साकार होगा !