छात्रों के समस्याओं को लेकर अभाविप का शिष्टमंडल प्रधानाचार्य से मिले
बनमनखी (पूर्णिया) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के प्रधानाचार्य डा. अनन्त प्रसाद गुप्ता से मिले। शिष्टमंडल में शामिल अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में समस्या और उसके समाधान पर चर्चा की गई.
छात्रों को आश्वासन मिला है कि इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा को लेकर परेशान होने की जरूरत नही है। काॅलेज प्रशासन छात्रों की समस्याओं पर यथासंभव समाधान निकालेगी।
इस मौके पर काॅलेज उपाध्याक्ष विशाल कुमार, कार्यालय मंत्री जीवछ कुमार, आदित्य कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.