Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

छठ पर्व को लेकर खरना की तैयारी में जुटी व्रती, लोगों में उत्साह चरम पर.

News Add crime sks msp

छठ पर्व को लेकर खरना की तैयारी में जुटी व्रती, लोगों में उत्साह चरम पर.

News add 2 riya
               दिवाकर कुमार

दिवाकर,सरसी ( पूर्णिया):-धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के में महापर्व छठ नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया ज्ञात हो कि चार दिनों तक चलने वाला महापर्व छठ के पहले दिन नहाय खाय को लेकर व्रती स्नान कर स्वच्छ बर्तन में स्वच्छ वस्त्र पहन कर कद्दू भात बनाकर ग्रहण किया वही छठ महापर्व के लेकर लोग खरना के तैयारी लौग जूट गए जिसे लेकर गेंहू की धुलाई कर सुखाने का किया जा रहा है तथा जिसके साथ ही बाजार में भी छठ की धूम चरम पर पहुंच चुका है नहाय खाय के साथ लोग खरीदारी में लोग जुट चुके हैं शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में बाजार भी जहां छठ सामग्रियों से पट चुका है वही खरीददारी की भीड़ भी लगातार उमड़ रही है जिसके तहत धमदाहा मीरगंज सरसी चम्पावती बाजार में छठ सामग्रियों की कीमतों में भी मंहगाई का एहसास लोगों हो रहा है छठ के लिए महत्वपूर्ण शकरकंद भी 60 रू प्रति किलो के भाव से बिक रहा है इसी तरह बेहतर क्वालिटी के इख भी 100 से 200 रूपये तक बिक रहा है वैसे ईख में अंतिम विकल्प 30 रूपये प्रति पीस तक का है नारियल सेब केला नारंगी नींबू सुथनी मिसरी कंद समरकंद सिंघाड़ा आदि के साथ माला सहित अन्य पूचन सामग्रियों की भी खूब बिक्री हो रही है

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner