Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

गया जी में रील गर्ल्स गैंग का VIDEO वायरल, कोई फूहड़ गाने पर पोज दे रही है, तो कोई बेंच पर चढ़ कर की डांस

News Add crime sks msp

गया जी में रील गर्ल्स गैंग का VIDEO वायरल, कोई फूहड़ गाने पर पोज दे रही है, तो कोई बेंच पर चढ़ कर की डांस

 

मनोज कुमार,गया जी:- गया के फतेहपुर प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कूल में टेस्ट परीक्षा चल रही है। लेकिन परीक्षा हॉल में कॉपी-कलम छोड़ कर रील बनाने की होड़ सी मची है। कोई फूहड़ गाने पर पोज दे रही है, तो कोई बेंच पर चढ़ कर डांस मूव दिखा रही है। रील भी ऐसे-वैसे नहीं है।

 

 

स्कूल छात्राओं की रील इंस्टाग्राम पर 22 लाख से ज्यादा व्यू बटोर चुकी है। टीचर लाख मना कर रहे हैं। नोटिस चस्पा करवा दिए गए। लेकिन, बच्चियां मानने को तैयार नहीं है। स्कूल में मोबाइल लाना मना है। इसके बावजूद हर दिन स्मार्टफोन लेकर परीक्षा हॉल में चली आ रही हैं। लड़की के पेरेंट्स स्कूल में आ पहुंचे टीचर नाराज हैं, लेकिन डर के मारे कुछ कर नहीं पा रहे। सख्ती की कोशिश हुई, तो रील बनाने वाली लड़की के पेरेंट्स स्कूल में आ पहुंचे। पहले प्रिंसिपल से विनती, फिर उल्टी धमकी दे डाली।

 

 

News add 2 riya

प्रिंसिपल ने बच्ची को समझाकर मामला निपटाया, रील डिलीट करने को कहा गया। लेकिन, लड़की ने रील डिलीट नहीं की। इसी बीच अगले दिन एक और लड़की की रील वायरल हो गई।

 

 

फतेहपुर में यह मामला हॉट टॉक बन गया है। चौराहे से चाय दुकानों तक हर जगह बस यही चर्चा है। अधेड़ भी तंज कर रहे हैं, देखो, क्या दिन आ गए है। स्कूल के प्रिंसिपल उमेश कुमार ने कहा कि हमने नोटिस निकाला है। कई बार समझाया है। चेतावनी भी दी है। हजारों बार कहा कि स्मार्ट फोन स्कूल में लेकर मत आओ। अगर लाना मजबूरी ही है तो की-पैड वाला फोन लाओ। लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं है।

 

स्कूल प्रबंधन असहाय दिख रहा है, तो छात्राओं में बेकाबू सोशल मीडिया का नशा दिख रहा है। अब प्रशासन या शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा या नहीं। यह आने वाले दिनों में तय होगा। लेकिन फिलहाल फतेहपुर की रील गर्ल्स गैंग का वीडियो वायरल हो रहा है।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner