खिचड़ी भोज के बाद निवर्तमान पार्षद रामदेव ने जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-शनिवार को नव वर्ष के अवसर पर बनमनखी के समाजसेवी सह नगर परिषद वार्ड नंबर तीन के निवर्तमान पार्षद रामदेव सहनी उर्फ बाबा ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया.खिचड़ी भोज में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों से सैकड़ों की संख्या में पहुँचे गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण किया गया.खिचड़ी भोज के दौरान कंबल पाकर गरीब परिवार काफी खुश नजर आ रहे थे.कंबल लेने वाली गरीब व बुजुर्ग महिलाओं ने रामदेव सहनी को जमकर आशीर्वाद दिया.
पार्षद रामदेव सहनी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने गरीब व जरूरतमंद लोगों के साथ नव वर्ष सेलिब्रेट किया हूँ. इस तरह का काम कर मुझे काफी सकून मिलता है.उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ी सेवा और कोई नहीं होती है.भीषण ठंड को दखते हुए जरूरतमंद परिवार के बीच कंबल वितरण किया गया है.आगे भी इस का आयोजन करते रहेंगे ताकि इसी बहाने जरूरमंद का मदद भी हो जाता है. वहीं मौके पर उपस्थित वार्ड के कुंदन चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रामदेव सहनी जी हमेशा ही जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते हैं.