*कोरोना वैक्सिनेशन अभियान के प्रथम दिन एक पुरूष 63 महिला सहित 64 लोगों को लगाया गया सुरक्षित टिका.*
प्रतिनिधि,बनमनखी:-अनुमंडल अस्पताल बनमनखी में कोरोना वैक्सीन का विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार,अपर अनुमंडल पदाधिकारी बलबीर दास,प्रशिक्षु आईपीएस सह बनमनखी थानाध्यक्ष अभिनव धिमान,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. प्रिंस कुमार सुमन,एचएम अभिषेक आनंद,बीएचएम आलोक वर्मा, एचआईवी विभाग के रमेश गोस्वामी, सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी सहित पहली सिरिंज में हुए पाॅजेटिव मरीजों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया. जिसमें अस्पताल में 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाना था. जिसमें से कुल 64 मरीज अस्पताल पहुंचे जिसे सुरक्षित टीका लगाया गया. जिसमें एक पुरूष और 63 महिलाओं को टीका लगाया गया. कोरोना वैक्सीन को लेकर सुबह से ही लोगों के बीच काफी उत्साह और चहल पहल देखा गया.
*एक व्यक्ति को लगाना होगा दो वैक्सीन :-*
एसडीएम नवनील कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को कोरोना वायरस का दो वैक्सीन लगाया जाएगा.पहला इंजेक्शन लगाने के बाद दूसरा इंजेक्शन 28 दिनों के अंदर लेनी होगी. अगर कोई भी व्यक्ति एक इंजेक्शन लेकर दूसरा नहीं लेता है तो यह कारगर साबित नहीं होगा. वैक्सीन लेने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी होगी.
फ़ोटो:-वैक्सिनेशन सेंटर का शुभारंभ करते अधिकारी व अन्य.