कार्रवाई:बीएसएनएल टावर परिसर से लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू
कार्रवाई:बीएसएनएल टावर परिसर से लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू
किशनगंज:-किशनगंज फरिंगोला स्थित बीएसएनएल टावर परिसर में घटित लूटपाट मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में स्टोर इंचार्ज के लिखित आवेदन पर टाउन थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच में स्वयं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी जुट गए हैं। एसडीपीओ ने घटना स्थल का जायजा लिया। लूट के दौरान वाहन के टायर का निशान भी मिला है। एसडीपीओ ने कहा कि पीछे की दीवार भी टूटी है। गेट में किसी प्रकार का तोड़ने का निशान भी नहीं मिला है। अगर ताला तोड़ा गया है तो निशान होना चाहिए। इस बिंदु पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान भी जारी है। जल्द ही इस मामले का उद्भेदन पुलिस करेगी।
बता दें कि बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बीएसएनएल टावर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। घटना टाउन थाना क्षेत्र के फरिंगगोला में एनएच 27 के किनारे स्थित बीएसएनएल टावर में घटी थी। यहां चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने सुरक्षा में तैनात होमगार्ड की पिटाई की एवं उसे उसके ही कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया था। फिर लाखों रुपए का केबल पिकअप वैन पर लादकर चलते बने थे। सूने जगह पर होमगार्ड का जवान चीखता चिल्लाता रहा पर किसी ने भी उसकी आवाज नहीं सुनी। सुबह लोगों ने मुख्य द्वार का ताला टूटा देख अंदर से चीखने की आवाज आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गुरुवार सुबह नौ बजे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित होमगार्ड जवान को बाहर निकाला था। बीएसएनएल के स्टोर इंचार्ज सुशील कुमार द्वारा टाउन थाने में मामला दर्ज कराया है।
प्रकाश खबर