एबीवीपी ने शशि शेखर कुमार को पुनः राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य का सौंपा दायित्व.
बनमनखी(पूर्णिया):-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 66वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन रेशमीबाग नागपूर में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य का दायित्व बनमनखी के शशि शेखर कुमार को दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि शशि शेखर वर्ष 2004 में अभाविप के संपर्क में आए, सत्र 2007-08 से संगठन में सक्रिय हुए। वर्ष-2008 में बंगलादेशी घुसपैठियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अंदोलन चलो चिकन नेक किशनगंज में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यालय सह मंत्री, नगर सह मंत्री, नगर मंत्री, विभाग संयोजक, प्रदेश सह मंत्री से लेकर आगरा के 65वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य के दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए पुनः 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन रेशमीबाग नागपूर में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद का दायित्व दिया गया है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आनेवाले शशि शेखर अत्यंत पिछड़ा समाज से आते है। इनका पैतृक आवास कोशीशरण दवोत्तर पंचायत अन्तर्गत मलिनियाँ गाँव में है। पिता सत्यनारायण मंडल किसान है। प्राथमिक शिक्षा गाँव के प्राथमिक विद्यालय से हुई, अनूप लाल मेहता काॅलिजिएट उच्च विद्यालय बनमनखी से मैट्रिक, गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी से इंटरमीडिएट और स्नातक, बीएनएमयू मधेपुरा से स्नातकोत्तर और पुस्तकालय विज्ञान में स्नातकोत्तर करने के पश्चात वर्तमान में राजेन्द्र मिश्र विधि महाविद्यालय सहरसा में बीएलएलबी के छात्र हैं। इस दौरान संगठनों के दायित्व को सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्रव्यापी अंदोलन वामपंथी हिंसा के खिलाफ चलो केरल, बंगलादेशी घुसपैठ के खिलाफ एनआरसी की मांग को लेकर चलो कोलकता में बिहार प्रांत का नेतृत्व किया। राज्य सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ वर्ष 2012 में राज्यव्यापी विधानसभा घेराव में भाग लिया। इसके अलावा कोसी बाढ़ त्रासदी, कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय सेवा कार्य किया है।
पुनः राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य का दायित्व दिए जाने पर श्री शशि शेखर ने बताया कि राष्ट्र के लिए कुछ कर गुजरने की साहस हमें विद्यार्थी परिषद ने दिया। आम छात्र से छात्र नेता तक का पहचान मिला। पुनः राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य दायित्व देकर विश्वास जताया है, विश्वास पर खड़ा उतरने का यथासंभव प्रयास करूँगा।
इस मौके पर जीएलएम काॅलेज प्रधानाचार्य सह प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य डा. अनन्त प्रसाद गुप्ता, डाक्टर कृष्णा कुमारी, प्रदेश सह मंत्री रवि गुप्ता, जिला संयोजक अभिषेक आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य कुमार गौरव, अशोक कुमार रजक, मंगल कुमार, छोटू यादव, रूपम कुमारी, युवराज मेहता, छात्रा प्रमुख ज्योति मिश्रा, नगर मंत्री साजन कुमार बनमनखी, मनीष कुमार धमदाहा, नीतिश कुमार पासवान भवानीपुर, रंजीत कुमार मंडल जलालगढ़, तुलाकान्त मेहता जानकीनगर, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष सिकन्दर कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार, सुमित कुमार साह, काॅलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार अमर, काॅलेज उपाध्याक्ष विशाल कुमार, कार्यालय मंत्री जीवछ कुमार यादव, राकेश कुमार, सुभाष कुमार झा, अतुल कुमार, विजय कुमार दास, पंकज कुमार, शंभु कुमार, नीरज कुमार, विजय कुमार पासवान, मुकेश कुमार पासवान, जितेन्द्र कुमार चौधरी, राजेश कुमार पोद्दार, दिलीप कुमार, गोपाल कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य ने बधाई देकर खुशी व्यक्त किया।