एटा परिवार परामर्श केंद्र मे तीन टूटे हुए परिवार को मिलाकर किया एक
संवाद सूत्र एटा(उत्तर प्रदेश):– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा पर आज तीन टूटे हुए परिवारों को जोड़कर एक किया गया, पहला मामला संगीता पुत्री गिरीश चंद निवासी बेगो थाना जैथरा जिला एटा उसके पति पिंटू पुत्र राजेंद्र निवासी सिकंदराराऊ जिला हाथरस का है
दोनों में शादी के बाद से किसी मामले को लेकर आपसी विवाद चल रहा था जिसके चलते दोनों अलग-अलग रह रहे थे आज समिति के सामने दोनों पक्ष उपस्थित हुए दोनों पक्षों को समझाया दोनों अपने आपसी मतभेद दूर कर के साथ साथ रहने को तैयार हो गए दोनों को खुशी खुशी विदा किया गया ,दूसरा मामला रूप कुमारी पुत्री श्री निवास निवासी कबार थाना सकीट जिला एटा उसके पति पुष्पेंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नया बास अख्तोली थाना मिरहची जिला एटा का है दोनों में आपसी मतभेद के चलते आए दिन झगड़े होते थे तथा मारपीट होती थी जिसके चलते पति पत्नी अलग अलग रह रहे थे आज दोनों को बुलाकर समझाया गया दोनों ने अपने-अपने गिले-शिकवे दूर किए और साथ साथ रहने को तैयार हो गए ,तीसरा मामला खुशनुमा पुत्री अली मोहम्मद निवासी कस्बा सकीट जिला एटा उसके पति जावेद अली पुत्र सुभान अली निवासी सबलपुर थाना सकीट जिला एटा का है दोनों ही शादी के बाद से आपस में लड़कर अलग अलग रह रहे थे ,
आज दोनों को समिति के सामने बुलाया गया आपसी मतभेद दूर करते हुए दोनों साथ साथ रहने को तैयार हो गए दोनों को समिति के सामने से विदा किया गया, आज की बैठक में महिला थाना प्रभारी नंदिनी सिंह, काउंसलर अकरम खान, प्रीति अमोरिया, सीमा मल्होत्रा, सचेन्द्र गुप्ता, अशोक कुमार के अलावा हैड कांस्टेबल मिथलेश कुमारी हैड कांस्टेबल मीना रानी, कांस्टेबल रजनी वर्मा, कांस्टेबल पूजा यादव के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा है।