Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बिहार में चार नए आउटलेट खोले, 279 शाखाओं तक पहुंचा नेटवर्क।*

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

समस्तीपुर/कैमूर/अररिया :- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (उत्कर्ष एसएफबीएल) ने बिहार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करते हुए समस्तीपुर, कैमूर में चार तथा अररिया में दो नए बैंकिंग आउटलेट्स का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही राज्य में बैंक के आउटलेट्स की संख्या 279 और देशभर में 1,103 हो गई है।

 

इन नए आउटलेट्स के जरिए स्थानीय निवासियों को बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा, आवर्ती जमा, आवास एवं व्यवसाय ऋण, संपत्ति पर ऋण, बीमा और निवेश उत्पादों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बैंक का दावा है कि उसकी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं, एटीएम नेटवर्क और आधुनिक बुनियादी ढांचा ग्राहकों को सहज बैंकिंग अनुभव प्रदान करेगा।

 

विस्तार को लेकर बैंक के एमडी और सीईओ श्री गोविंद सिंह ने कहा,

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

 “बिहार हमारे लिए हमेशा प्रमुख बाज़ार रहा है। नए आउटलेट्स के जरिए हम न केवल अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि स्थानीय परिवारों और उद्यमियों को ऋण सुविधा, सुरक्षित बचत और भविष्य निर्माण का अवसर भी प्रदान कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य बैंकिंग को सरल, सुलभ और प्रभावशाली बनाना है।”

 

इन आउटलेट्स के माध्यम से विशेष रूप से वंचित और कम आय वर्ग के लोगों को माइक्रो-बैंकिंग ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) मॉडल अपनाया गया है, जिसमें बिना किसी संपार्श्विक (Collateral) के ऋण उपलब्ध होगा। यह मॉडल आपसी सहयोग के जरिए ऋण अनुशासन और समय पर पुनर्भुगतान सुनिश्चित करता है।

 

ग्राहक अब इन आउटलेट्स के अलावा माइक्रो एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और कॉल सेंटर के जरिये भी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। वहीं, बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए “डिजी ऑन-बोर्डिंग” टैबलेट-आधारित एप्लिकेशन भी उपलब्ध कराया है, जिससे बिना बैंक आए खाता खोला जा सकता है।

 

बिहार में बैंकिंग विस्तार के इस कदम से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -