Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

आजीवन समाज को एक सूत्र में बांध कर रखने वाले भूतपूर्व मुखिया मुसुक लाल मंडल का निधन,पूरे इलाके में शोक की लहर.

News Add crime sks msp

आजीवन समाज को एक सूत्र में बांध कर रखने वाले भूतपूर्व मुखिया मुसुक लाल मंडल का निधन,पूरे इलाके में शोक की लहर.

News add 2 riya

प्रतिनिधि,बनमनखी:-प्रखंड के राम नगर फरसाही मिलिक पंचायत के समाजसेवी सह भूतपूर्व मुखिया मुसुक लाल मंडल (101) के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी.उनके निधन की खबर से जहां पूरा प्रखंड के लोग मर्माहत है वहीं पंचायत के जर्रा-जर्रा रो पड़ा.बताया गया कि दिवंगत भूतपूर्व मुखिया पिछले कुछ दिनों से बीमार थे उनका उपचार पुर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.बुधवार की अहले सुबह उनकी हालत अचानक बिगड़ गया और उनका निधन हो गया.दिवंगत मुसुक बाबू अपने पीछे चार पुत्र में अभय मंडल,मनोज मंडल,रंजीत कुमार, राजीव कुमार एवं एक पुत्री मधु कुमारी सहित भाड़ा पूरा परिवार छोड़ गए.स्थानीय शैलेन्द्र मंडल ने बताया कि मुसुक बाबू सीएम नीतीश कुमार के साथ समता पार्टी के समय से जुड़े थे.जब भी पुर्णिया व आसपास के इलाके में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक करने आते थे तब मुसुक लाल बाबू हमेशा उनके साथ रहते थे.बताया गया कि आजीवन वह नीतीश कुमार के समर्थक रहे.बताया गया कि मुसुक लाल बाबू अपने पंचायत में लगातार 20 वर्ष तक मुखिया रहे.उनके निधन की खबर सुन कर पंचायत के हर एक व्यक्ति गमजदा हैं.इधर निधन की खबर मिलते हीं स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि रामनगर गए जहां उन्होंने शोकाकुल परिजन से मिलकर ढाढ़स बंधाया.इसके अलावा सांसद संतोष कुमार कुसवाहा सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व नेताओं ने दूरभाष पर शोक संतत्व परिजन से बात कर ढांढस बढ़ाया गया.बताया गया कि गुरुवार को मुसुक लाल बाबू का दाहसंस्कार किया जायेगा.इस अवसर पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,नगर पंचायत के समाजसेवी अनिल चौधरी,भाजपा नेता अजय सिंह,जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह स्थानीय समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार,भूदेव मंडल,राजेन्द्र मंडल,अरविंद मंडल,सुबोध मंडल,मिथलेश मंडल,निवर्तमान मुखिया मिथलेश दास,भूतपूर्व मुखिया मनोज पासवान, दीपनारायण पासवान, अभिमन्यु मंडल,राधेकृष्णा मंडल,जनार्दन मंडल आदि मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner