बनमनखी(पूर्णियां):- शुक्रवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में जदयू द्वारा भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जहां जिला अध्यक्ष रकेश कुमार कर रहे थे वहीं मंच संचालन अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पासवान ने किया.आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मौजूद पूर्णियां सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के हालात आपातकाल से भी बदतर है. जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से लगातार अभिव्यक्ति की आजादी को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है.उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो अधिकार हमें दिया था उसे क्रमबद्ध तरीके से छीना जा रहा है.कुल मिलाकर आज देश के सामने देश के संविधान को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है.आज देश में लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है.जिसे विफल करना हम सबों की जिम्मेदारी है. सांसद कुशवाहा ने कहा कि हम मानते हैं कि जो संविधान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा. हमें लोकतंत्र के दुश्मनों को पहचानने और उसे समाधान करने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि हमारे नेता माननीय नीतीश कुमार जी बाबा साहेब के अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.यह तब तक पूरा नहीं होगा जब तक हम सब जागरूक नहीं होंगे. बाबा साहेब के संविधान प्रदत्त अधिकारों की वजह से आज बड़ा परिवर्तन आया है. दलित महादलित महिलाएं आज निकल कर पंचायत से नगर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.जिसका जीता जागता उदाहरण हमारे बीच जिला परिषद, प्रमुख-उप प्रमुख, मुखिया-सरपंच,वार्ड पार्षद बन रहे हैं.उन्होंने कहा कि पहले किस तरह से गरीब तबके के लोग मुट्ठी भर लोगों द्वारा प्रताड़ित होते थे.यह बात आप सभी जानते हैं.इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, भीम संवाद भीम चौपाल प्रभारी शाह मंच संचालक उमेश पासवान,रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव,पूर्व मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव,पूर्व विधायक मनीष कुमार,लोकसभा संगठन प्रभारी प्रह्लाद सरकार, नगर अध्यक्ष कहलगांव संजीव कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता हरि प्रसाद मंडल, पूर्व मुखिया शिवाजी प्रसाद मंडल,श्यामल मंडल, मदन सिंह,। प्रदेश सचिव अविनाश सिंह, महिला जिला अध्यक्ष रीता चौधरी, जिला प्रवक्ता जदयू पूर्णिया प्रदीप मेहता,भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष सह राजद प्रखंड उपाध्यक्ष राजकुमार पासवान,जमशेद अहमद, गुड्डू चौधरी, दिलीप गुप्ता, शैलेंद्र मंडल, मनोज पासवान, धर्म लाल ऋषि, राजेश राय,अंजन कुमार सिंह, मनोज विश्वकर्मा, विनोद कोररियार, विपिन सिंह, प्रभात कुमार ,बेचन राम,रमेश राम,विश्वनाथ शरण यादव,जय कृष्ण यादव,सुनील मेहता आदि मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Trending
- *आक्रोश:अग्निपथ के विरोध में सड़क पर उतरे अभ्यार्थी,आगजनी कर 1 घंटे तक किया प्रदर्शन.*
- पूर्णिया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह शिक्षाविद डॉ राजीव नंदन यादव नही रहे,इलाके में शोक की लहर.
- रानीपतरा पुलिस ने किया 65 लीटर देसी शराब बरामत.
- *अग्निपीड़ितों के बीच अंचल अधिकारी ने बांटा 12-12 हजार का चेक.*
- *शपथ-ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित वार्ड पार्षद को दिलाया गया पद एवं गोपनीयता की शपथ.*
- *फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में आठ सूत्री मांगों पर हुई चर्चा,22 जुलाई 2025 को विधानसभा का घेराव करेंगे शिष्टमंडल.*
- *अंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना के तहत विधायक ने 228 भूमिहीन परिवारों के बीच वितरण किया बासगीत पर्चा.*
- *जवा, कमल और नीले फूल से प्रसन्न हो जातीं हैं मां तारा, पश्चिम बंगाल का सिद्ध शक्तिस्थल है तारापीठ*
- *बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शिव और शक्ति एक साथ हैं विराजमान, लंकापति रावण के नाम से भी जाने जाते हैं यहां महादेव*
- *अग्निपीड़ितों के बीच प्रखंड प्रमुख व अंचल अधिकारी ने बांटा 12-12 हजार का चेक.*
- *बनमनखी में अखिल भारतीय पान महासंघ की बैठक सम्पन्न,सर्वसम्मति से अनिल आनंद को बनाया गया प्रखंड अध्यक्ष.*
- गया जी में रील गर्ल्स गैंग का VIDEO वायरल, कोई फूहड़ गाने पर पोज दे रही है, तो कोई बेंच पर चढ़ कर की डांस
- *धिमेश्वर धाम मंदिर में श्रावणी महोत्सव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक,अधिकारियों के बीच बाटें गए जिम्मेदारियां.*
Get real time updates directly on you device, subscribe now.


इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुचायें । मेल करें [email protected]

