माय नेप प्रतियोगिता के प्रांत सह संयोजक बने शशि शेखर.
बनमनखी:विद्या भारती एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2019 को लेकर माय नेप प्रतियोगिता का आयोजन होना है, इसी को लेकर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार को प्रांत सह संयोजक का दायित्व दिया गया है.
इस बाबत जानकारी देते हुए शशि शेखर ने बताया कि इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है.जिसमें कक्षा 9-12 की पहली श्रेणी, दूसरी स्नातक श्रेणी और तीसरी नागरिक श्रेणी सामिल है. प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को महत्वपूर्ण एवं आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे साथ ही एक भागीदारी प्राप्त होगा.माय नेप प्रतियोगिता के तहत हस्तनिर्मित पेंटिंग, मीम मेकिंग, प्रधानमंत्री को पत्र लेखन, भाषण प्रतियोगिता, लघु फिल्म निर्देशन (निर्माण), डिजिटल डिजाइनिंग एवं ट्वीटर थ्रेड रचनाएँ जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
इन श्रेणी- विशिष्ट प्रतियोगिताओं के अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर एक इंटरैक्टिव (ज्ञानवर्धक) क्विज भी ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित किया जायेगा.उन्होंने बताया कि विजेताओं के नामों की घोषणा 05 अक्टूबर 2020 को की जायेगी.
इस मौके पर शशि शेखर को प्रांत सह संयोजक का दायित्व दिए जाने पर जीएलएम काॅलेज के प्रधानाचार्य डा अनन्त प्रसाद गुप्ता, जिला संयोजक अभिषेक आनंद, बिहार प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य डा कृष्णा कुमारी, कुमार गौरव, अशोक कुमार रजक, मंगल कुमार, नगर अध्यक्ष डा. तरूण सिंह, नगर मंत्री साजन कुमार, नगर सह मंत्री सिकेन्द्र चौधरी, मिथिलेश कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख सह छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह, कार्यालय मंत्री जीवछ कुमार, विजय पासवान, काॅलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार अमर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है.
फाईन फ़ोटो: शशि शेखर कुमार.