*अन्तर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में जीएलएम कॉलेज बनमनखी के छात्रों का रहा जलवा,दो गोल्ड,एक रजत एवं एक कास्य पदक जीतकर बढ़ाया मान.*
*अन्तर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में जीएलएम कॉलेज बनमनखी के छात्रों का रहा जलवा,दो गोल्ड,एक रजत एवं एक कास्य पदक जीतकर बढ़ाया मान.*
बनमनखी(पूर्णियां):-अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में बनमनखी जीएलएम काॅलेज के छात्रों का जलवा रहा जानकारी देते हुए जीएलएम काॅलेज के प्रधानाचार्य अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में जीएलएम काॅलेज के छात्रों ने ना केवल प्रचम लहराया है बल्कि बनमनखी का नाम कोशी सीमांचल के फलक पर स्थापित करने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि फारबिसगंज काॅलेज, फारबिसगंज में आयोजित प्रतियोगिता में बनमनखी जीएलएम काॅलेज के छात्र शैलेन्द्र कुमार टूड्ड ने जहां दो दो गोल्ड मेडल एंव एक रजद मेडल अपने नाम किया वहीं युवराज कुमार ने कास्य पदक जीत कर बनमनखी काॅलेज का नाम रोशन किया है उन्होंने ने दोनों प्रतिभावान छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेशित किया है.