Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

Tulsi:इस दिन भूलकर भी ना तोड़ें तुलसी की पत्तियां, घर में आएगी गरीबी, इन गलतियों को करने से बचें.

News Add crime sks msp

Tulsi:इस दिन भूलकर भी ना तोड़ें तुलसी की पत्तियां, घर में आएगी गरीबी, इन गलतियों को करने से बचें.

www.sampurnbharat.com
www.sampurnbharat.com

सम्पूर्ण भारत डेस्क: हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महच्व होता है. धार्मिक कार्यों में इस्तेमाल होने के साथ ही तुलसी के कई औषधीय गुण भी होते हैं. माना जाता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. कई लोग रोजना सुबह उठकर तुलसी की चाय पीना पसंद करते हैं ऐसे में हम आपको आप बताने जा रहे हैं किस दिन तुलसी के पत्तों (Tulsi Ke Vastu Tips) को नहीं तोड़ना चाहिए साथ ही पत्तों को तोड़ते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए-

News add 2 riya

इस दिन भूलकर भी ना तोड़ें तुलसी के पत्ते.

  • माना जाता है कि रविवार, सूर्य ग्रहण, एकादशी, संक्रान्ति, द्वादशी, चंद्रग्रहण और संध्या काल में तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए. मान्यता के अनुसार, एकादशी पर मां व्रत करती हैं इसलिए इस दिन पत्ते तोड़ने से घर में गरीबी आती है.

  • रविवार के दिन भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.

  • कुछ लोग मंगलवार को भी तुलसी तोड़ना खराब मानते हैं. कहा जाता है कि इसे क्रूर वार माना जाता है.

तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • तुलसी की पत्तियों को कभी भी नाखून से या खींचकर नहीं तोड़ना चाहिए.

  • तुलसी की पत्तियों को कभी भी चबाएं नहीं, इसे जीभ में रखकर चूसें. शास्त्रों में तुलसी को राधा रानी का अवतार माना गया है.

  • बिना नहाए तुलसी तोड़ना खराब माना जाता है. ऐसे पत्ते पूजन के लिए भी स्वीकार नहीं किए जाते.

  • तुलसी माता को राधा रानी का रूप माना जाता है जो सांयकाल में लीला करती हैं. ऐसे में शाम के समय इसकी पत्तियों को तोड़ने की मनाही होती है. अगर फिर भी पत्तियां जरूरी हो तो उसे तोड़ने से पहले पौधे को हिला लें.

©india.com

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner