लगातार हो रहे घटना को रोकने के लिए अविलंब पैंथर पुलिस का प्रतिनियुक्ति करे पुलिस अधीक्षक: शशि शेखर.
PURNEA:-पुर्णियाॅ जिला अंतर्गत बनमनखी अनुमंडलअंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में जिस प्रकार से लगातार हत्या,लूट एवं बलात्कार जैसे घटना घटित हो रही है यह पुर्णियाॅ पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाज के लिए भी काफी चुनौती है । पुलिस प्रशासन का खोफ अपराधियों में जिस प्रकार से होना चाहिए वह बिल्कुल भी नहीं है। इसलिए इस प्रकार से लगातार हो रहे घटना को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् सदस्य शशि शेखर कुमार ने पुर्णियाॅ पुलिस अधीक्षक श्री विशाल कुमार शर्मा से मांग करता हूँ कि अविलंब बनमनखी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में कम से कम एक दर्जन पैंथर पुलिस
का प्रतिनियुक्ति करने का कृपा करेंगे जिसका मानिटरिंग आप स्वयं करें तो बहुत अच्छा रहेगा चूंकि पुर्व में भी जब बनमनखी में इस तरह से बड़ी संख्या में घटना हो रही थी तो घटना पर रोक लगाने हेतु पुर्व के पुलिस अधीक्षक अमित लोढा जी के द्वारा पैंथर पुलिस का प्रतिनियुक्ति किया गया था वैसे भी सामने बिहार विधानसभा का चुनाव है.