सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत,परिजन ने किया पोस्टमार्टम कराने से इनकार.
मुरलीगंज(मधेपुरा):-प्रखंड के अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड 17 नयानगर संथाली टोला में शनिवार की अहले सुबह सब्जी तोड़ने के दौरान एक व्यक्ति को जहरीले सर्प दंश लिया। जब तक परिवार वाले कुछ सोच पाते तब उसकी मौत हो गई। परिवार वालों में मातम छा गया है।
बताया गया कि रजनी वार्ड 17 निवासी प्रेमचंद टुडू 30 की सर्पदंश से मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि प्रेमचंद शनिवार की सुबह बाड़ी में सब्जी तोड़ने गए थे। इसी दौरान जहरीले सर्प दंश लिया। जिससे उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।