कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के वार्ड 1 में एक करोड़ 73 लाख की लागत से करीब 2 किमी लंबी सड़क का मंत्री ने किया शिलान्यास.
कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के वार्ड 1 में एक करोड़ 73 लाख की लागत से करीब 2 किमी लंबी सड़क का मंत्री ने किया शिलान्यास.
PURNEA:-रविवार को बनमनखी विधायक सह बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के वार्ड नंबर एक में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत शांति देवी पक्का सड़क से गोरिया बाबा स्थान तक करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क को 1 करोड़ 73 लाख 210 रुपये की लागत से शिलान्यास किया गया.इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान एनडीए गठबंधन सरकार की मुख्य एजेंडा में सामिल सड़क,बिजली,स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों काम किया गया है.जिसका उदाहरण यह है कि आज सभी पंचायत को न केवल प्रखंड मुख्यालय से जोड़ दिया गया है बल्कि प्रत्येक पंचायत में विभिन्न प्राथमिक विद्यालय को मध्य एवं मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में अपग्रेड कर शिक्षा को सरल बनाने का प्रयास किया गया है ताकि हर गांव के हमारे होनहार बच्चे उच्च शिक्षा हांसिल कर सके.
उन्होंने कहा कि जारी लॉक डाउन में मजदूर को रोजगार नही मिल रहा था इसके लिए उन्हें मनरेगा से न केवल रोजगार उपलब्ध कराई जा रही है बल्कि जीविका परियोजना के माध्यम से चिन्हित परिवार को आर्थिक मदद देकर दुकान एवं अन्य आय के स्रोत से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास जारी है.मंत्री श्री ऋषि ने कहा कि कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के सभी वार्डों को मुख्य पथ से जोड़ दिया गया है कुछ सड़के बच गयी है जिसका अतिशीघ्र निर्माण करवा दिया जाएगा.
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया मंगल हांसदा, पूर्व मुखिया शिवाजी मंडल,भजपा के वरिष्ठ नेता अजय सिंह,अधिवक्ता सह भाजपा नेता अमितेष सिंह,महामंत्री अखिलेश सिंह,मंगल सिंह भूषण,जदयू प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह,महावीर मंडल,नरेश यादव,पांडव यादव,पप्पू यादव,वार्ड सदस्य में आशुतोष मंडल,हीरा चौधरी, मनोज कुमार राय,भजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा,रामचंद्र चौधरी,ग्रामीणों में चंदेश्वरी राय,सदानंद राय,संजय राय,विजय कुमार राय,लालू प्रसाद राय,अशोक कुमार उर्फ नेता जी,रूपेश कुमार प्रियदर्शी, राजन कुमार,पिंटू राय आदि मौजूद थे.