Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

FB ने लॉन्च किया Avatar फीचर, आपके जैसे दिखेंगे इमोजी, जाने क्या है बनाने का तरीका

News Add crime sks msp

सोशल नेटवर्किंग साइड ट्वीटर के बाद अब Facebook नेएपने फीचर में बदलाव किया है। दरअसल आज फेसबुक ने भारत में Avatars लॉन्च किया है। इसके तहत फेसबुक यूजर्स अपने जैसा दिखने वाला वर्चुअल अवतार बना सकते हैं।

गौरतलब है कि अब फेसबुक के जरिए बनाए गए इस Avtar को आप स्टिकर्स के तौर पर चैट्स और कॉमेन्ट्स में शेयर कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि इसे भारत में लॉन्च किया गया है. चूंकि लॉकडाउन की वजह से सोशल इंटरएक्शन बढ़ रहे हैं।

भारतल फेसबुक के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट

बता दे भारत फेसबुक के लिए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है और कंपनी ने मौका भुनाते हुए इस फीचर को भारत के लिए लॉन्च कर दिया है। फेसबुक के Avatar में अलग-अलग चेहरे, हेयरस्टाइल और आउटफिट्स के ऑप्शन्स होंगे जो भारत के यूजर्स के लिए कस्टमाइज किए गए हैं।

News add 2 riya

स्नैपचैट की तरह दिखेगा लुक

दरअसल फेसबुक स्टोरी की तरह ही ये फीचर भी स्नैपचैट जैसा ही है। स्नैपचैट पर Bitmoji नाम का एक फीचर है जिसके तहत स्नैपचैट यूजर्स Avatar बना सकते हैं। फेसबुक के इस फीचर को यूज करते हुए आप आप अपना Avatar बना कर कहीं भी यूज कर सकते हैं। इसे वॉट्सऐप पर भी स्टिकर्स के तौर पर भेज सकते हैं या इसे अपनी प्रोफाइल फोटो बना सकते हैं।

अपना Facebook Avatar बनाने का तरीका

अपने स्मार्टफोन से फेसबुक या मैसेंजर ओपन करना है. कॉमेन्ट ऑप्शन पर जा कर आपको Smiley बटन को टैप करना है. इसके बाद स्टिकर्स का टैब सेलेक्ट करना होगा.
यहां Create Your Avatar का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आप अपना वर्चुअल अवातार तैयार कर सकते हैं. कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स दिए जाएंगे.
स्किन कलर, हेयर स्टाइल और कपड़ों से लेकर फेस पर कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेंगे. Avatar तैयार होने के बाद आपके पास सेव करने का ऑप्शन होगा. आप चाहें तो इसे फेसबुक पर शेयर भी कर सकते हैं.
बता दे फिलहाल ये फीचर फेसबुक ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी किया है, लेकिन आने वाले समय में iPhone यूजर्स को भी ये फीचर दिया जाएगा। इसके बाद अपडेट के साथ इसे अन्य प्लेटफॉर्म से भी जोड़ा जा सकता है।
The post FB ने लॉन्च किया Avatar फीचर, आपके जैसे दिखेंगे इमोजी, जाने क्या है बनाने का तरीका appeared first on Jiyo Bihar.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner