मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बनमनखी नगर पंचायत के 16 वार्डों में विभिन्न योजनाओं की रखी आधारशिला.
बनमनखी(Purnea):-शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश शर्मा ने संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंस कर बनमनखी नगर पंचायत के 16 वार्डों में विभिन्न कार्ययोजनाओं का आधारशिला रखा.इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत के मुख्य पार्षद विजय साह ने बताया कि नगर पंचायत बनमनखी के कुल 17 में से 16 वार्डों में विभन्न योजनाओं का आधारशिला रखी गयी है.
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 में 9 लाख 50000 की लागत से नाला का निर्माण कार्य,वार्ड नंबर 2 में 6 लाख 21000 की लागत से पीसीसी सह नाला का निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 3 में 7 लाख 63000 की लागत से पीसीसी कार्य, वार्ड नंबर 4 में 24 लाख 41000 की लागत से नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 5 में 12 लाख 97 हजार की लागत से नाला सह कलभट निर्माण कार्य संपन्न किया जायेगा.इसके अलावा वार्ड नंबर 7 में 22 लाख 70000 की लागत से नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 8 में 14 लाख 45 हजार की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 10 में 33 लाख 97 हजार की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 11 में 8 लाख 80000 की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य,वार्ड नंबर 12 में 13 लाख 81 हजार की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 13 में 7 लाख 57000 की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जायेगा.
मुख्य पार्षद श्री साह ने कहा कि वहीँ वार्ड नंबर 14 में 17 लाख 97 हजार की लागत से पीसीसी सड़क सह नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 15 में 10 लाख 82 हजार रुपए की लागत से नाला निर्माण कार्य,16 वार्ड में मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली निश्चय योजना के तहत 8 लाख 65000 लागत से नाला निर्माण एवं वार्ड नंबर 17 मैं 20 लाख 62 हजार की लागत से फेभर ब्लॉक निर्माण कार्य का आधारशिला रखी गयी है.
इस अवसर पर मुख्य पार्षद विजय साह के अलावा भाजपा नेता वीर नारायण गुप्ता,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार,पार्षद में रामदेव सहनी,राजेश सहनी,रमेश पासवान,नितिन जायसवाल,ठाकुर रंजित सिंह,अजय सिंह,राम कुमार गुप्ता,पूर्व पार्षद शिव शंकर मंडल,कनीय अभियंता उमर एकवाल,कार्यालय कर्मी,संजय कुमार,सुनील कुमार मिश्रा,गोपाल कुमार आदि मौजूद थे.