बनमनखी (पूर्णिया): क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। जानकीनगर क्षेत्र अंतर्गत जीवछपुर महाराजी धार पर लोहे के जर्जर पुल के स्थान पर मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत उच्च स्तरीय आर.सी.सी. पुल का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है।
इस पुल का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल बनमनखी कृष्ण कुमार ऋषि के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ।
विधायक ने मौके पर कहा कि—“यह पुल बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी, सुरक्षित और सर्वसुलभ यातायात की सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।”
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। शिलान्यास के बाद ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया और पुल निर्माण को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया।