48 घण्टे में इंसानियत हुई फिर से शर्मसार, 6 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया।
प्रतिनिधि वाराणसी :- वाराणसी देश का वह जिला जहां साधु संतों की धार्मिक स्थलों की महत्व , हिंदू संस्कृति की पहचान है। जिस काशी क्षेत्र के देश के वर्तमान समय के सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र भी हैं इसी तपोवन की धरती के मुख्यमंत्री साधु संत योगी आदित्यनाथ जी हो , उस संसदीय क्षेत्र में बीते 26 नवम्बर की घटना को कोई भुला भी न था कि 28 नवंबर यानी सिर्फ 48 घण्टे में फिर से एक मासूम के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाला युवक ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की मामला सामने आया। दरसल, बच्ची के परिजन का कहना हैं कि पड़ोस में रहने वाला 27 वर्षिय युवक बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने उसे ले गया और उसके साथ गलत काम किया। मासूम के परिजन के तहरीर पर सिगरा थाना इंचार्ज ने कार्यवाही शुरू ही थी बीते दिनों 26 नम्बर को बड़े स्कूल से दुष्कर्म का मामला आया था आज 48 घंटे में फिर इंसानियत को तार तार करने वाली घटनाओं से मानवता शर्मसार हो रही है
सवाल खड़े हो रहे हैं स्थानीय पुलिस प्रशासन के ऊपर।क्या दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को नियम कानून से ऊपर समझा जाए या फिर पुलिस प्रशासन की कोई ख़ौफ़ ही नहीं रह गई। पुलिस सोचती रह गई तब तक दुष्कर्मी फरार हो गया।
एक कहावत है आ बैल मुझे मार
दुष्कर्मी दुष्कर्म कर के पुलिस प्रशासन के पास जा कर आत्म परिचय देते हुए कहेगा हमने दुष्कर्म किया है मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।”
अपनी आत्मा अपनी जमीर को जिंदा रहने दें,क्या इस तरह की कुकृत्य ,आपकी अन्तरआत्मा को झकझोरती नहीं। इस बच्ची का क्या कसूर था बस इतनी की दादी संग शादी में गई थी
आपको बता दे कि 6 वर्षीय बच्ची अपनी दादी के साथ घर के बगल में एक शादी में गयी थी जहाँ पूरा परिवार भी मौजूद था वही दूसरे समुदाय का लड़का निसार नाम का युवक भी था जो बुनकर का कार्य करता हैं। दुष्कर्मी निसार ने बच्ची को अकेला देखा। तो उसने चॉकलेट दिलाने के बहाने शादी समारोह से थोड़ी दूर ले गया और उसके साथ अपना मुंह काला किया । और बच्ची को धमकाया की अगर किसी को कुछ बताया तो तुमको जान से मार दूंगा। शाम को बच्ची जब अपनी माँ के पास पहुची, तो वह डरते हुए आपबीती सुनाई बच्ची की बात सुनते ही माँ सन्न रह गयी । उन्होंने तुरंत ही अपने परिवार को धटना की जानकारी दी और परिवार तुंरत सिगरा थाना पहुच गया। जहाँ मौजूद थाना इंचार्ज को पीड़ित परिजन ने धटना की जानकारी दी।
जल्द होगी अपराधी निसार की गिरफ्तारी..……..
बच्ची के परिजन के आधार पर सिगरा थाने ने एफoआईoआरo दर्ज कर ली हैं वही एडीसीपी वरुणा जोन ने कहा की जल्द ही आरोपी निसार हमारी गिरफ्त में होगा और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाऊंगा। वहीं बच्ची के परिजन आक्रोशित हैं वहीं परिजनों ने दुष्कर्मी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है