Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*11 मार्च को काली मंदिर गंगैली में होगी सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन:अभिनाश मिश्र.*

News Add crime sks msp

बनमनखी(पूर्णियां):-मां दक्षिणेश्वरी काली सेवा संस्थान न्यास परिषद गंगैली द्वारा समस्त ग्राम वासियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई.जिसमे सर्वसम्मति से आगामी 11 मार्च को सामूहिक विवाह महोत्सव मानने का निर्णय लिया गया.न्यास परिषद से अध्यक्ष अविनाश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पूज्य पिता श्री लीलानंद मिश्र द्वारा वर्ष 2019 में मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.स्थापना काल से ही मंदिर कमिटी कई सामाजिक जन उपयोगी कार्यों में भागीदार रही है.

 

इसी कड़ी में आज न्यास परिषद की आम बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय किया गया है की आगामी 11 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर गरीब बेटियों की निशुल्क शादी करवाई जाएगी.न्यास परिषद की ओर से 25 गरीब कन्याओं के विवाह करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

 

 

News add 2 riya

जिसमे न्यास परिषद द्वारा एक जोड़ा दूल्हा दुल्हन पर इक्कीस बाराती और ग्यारह सराती के भोजन आवासन की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी.दूल्हा- दुल्हन के विवाह के रश्म,वस्त्र,बाराती स्वागत सम्मान, न्यास परिषद द्वारा निःशुल्क किया जाएगा.न्यास परिषद के कोषाध्यक रोशन कुमार सिंह बताया कि सामूहिक विवाह एक यज्ञ के पुण्य बराबर होता है

 

 

इसलिए सक्षम लोगों से स्वेक्षा अनुसार आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है.इस बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रवेश कुमार रौशन,पूर्व सरपंच प्रवीण कुमार चौधरी,न्यास परिषद के उपाध्यक्ष कुंदन सिंह,महासचिव प्रद्युमन कुमार,संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुमार मंडल,सचिव विकाश कुमार मंडल, ब्रजेश कुमार,ओमकार सिंह, आशुतोष रमन,अंकित सिंह,विजय सिंह,गुलाबचंद मंडल,नंदन कुमार चौधरी,विभाकर मिश्र,सचिन मिश्र,पिंटू मालाकार,सोनू कुमार,नीरज कुमार आदि सामिल थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner