*हरदा बाजार में देह व्यापार का खुलासा, 14 गिरफ्तार, 3 नाबालिग पीड़िताएं मुक्त.*
सम्पूर्ण भारत,पूर्णिया:-मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार, एनएच-31 के पास चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना पर शनिवार देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर पांच महिलाओं सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में तीन नाबालिग पीड़िताओं को भी मुक्त कराया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना के डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर और ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल के नेतृत्व में गठित टीम ने हरदा बाजार में स्थित एक मकान पर छापेमारी की। मौके पर संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि होते ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी कबूल कर चुके हैं कि वे लंबे समय से देह व्यापार में लिप्त थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल:- शमीम अहमद, नजरुल हक, शिवम कुमार, सुनील कुमार,मो महमूद, रवि आलम,शम्भु आलम,संजय साह, मनीष कुमार सहित पांच महिला अभियुक्त शामिल हैं। सभी विभिन्न इलाकों के निवासी हैं, जिनमें पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा जिले शामिल हैं।
बरामदगी:-15 पीस उपयोग किए गए कंडोम, 12 पैकेट बिना उपयोग के कंडोम, 6 मोबाइल फोन, ₹6200 नकद।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व जवान:- चंदन कुमार ठाकुर (पुलिस उपाधीक्षक, साइबर क्राइम), कौशल किशोर कमल (पुलिस उपाधीक्षक, ट्रैफिक), रुपेश कुमार सिंह (थाना प्रभारी मरंगा), संजीव नित्यानंद झा (साइबर थाना प्रभारी पूर्णिया), रंजन कुमार (मरंगा थाना), गृह रक्षक मोतीलाल कुमार व विवेक कुमार सहित कई पुलिसकर्मी।
“आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, नाबालिग पीड़िताओं के पुनर्वास की व्यवस्था भी की जा रही है।”
-स्वीटी सहरावत, एसपी,पूर्णियां