सड़क सुरक्षा रथ पहुची बनमनखी,आम लोगों को किया गया जागरूक.
Sampurn Bharat,बनमनखी:गुरुवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बनमनखी अनुमंडल पहुचे सड़क सुरक्षा रथ के द्वारा आम लोगों को जागरूक किया गया.इस दौरान सड़क सुरक्षा रथ बनमनखी अनुमंडल कार्यालय परिसर,अंचक सह प्रखंड कार्यालय परिसर,नगर पंचायत कार्यालय परिसर के अलावा बस पड़ाव एवं विभिन्न टेम्पो स्टैंड में थोड़ी-थोड़ी देर रुकी.जहां विडियो विजुअल के माध्यम से यातायात नियम को कैसे पालन करना है के बारे में विस्तार से बतलाया गया.
अनुमंडल कार्यालय परिसर में जैसे ही सड़क सुरक्षा रथ पहुची लोगों की भीड़ लग गयी.करीब आधे घंटे तक चली वीडियो विजुअल से उपस्थित लोग न केवल जागरूक हुए बल्कि सैफ ड्राइव,रोंग ड्राइव,रोंग टर्न के साथ-साथ ट्रैफिक नियम को बखूबी समझने का प्रयास किया गया.मौके पर मौजूद धीमा के रामदेव कुमार शर्मा,पिपरा के अजय कुमार यादव,जीवछपुर राजा कुमार,मालिनियाँ के दिनेश रमानी,नगर पंचायत वार्ड नंबर चार के पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान लगातार चलना चाहिए.
बताए गए वीडियो विजुअल से न केवल आम लोग जागरूक होंगे बल्कि सड़क पर वाहन लेकर निकलने वाले लोग ट्रैफिक नियम का बखूबी पालन भी करेंगे.कुल मिलाकर उपस्थित लोगों ने सड़क सुरक्षा रथ का प्रशंसा किया.