स्वास्थ्य,पर्यावरण और ईंधन संरक्षण के संदेश के लिए पूर्णिया जिला साइकिलिंग एशोशिएसन एवम पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ संयुक्त रुप से साइक्लोथाॅन का करेगा भव्य आयोजन.
स्वास्थ्य,पर्यावरण और ईंधन संरक्षण के संदेश के लिए पूर्णिया जिला साइकिलिंग एशोशिएसन एवम पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ संयुक्त रुप से साइक्लोथाॅन का करेगा भव्य आयोजन.
पुर्णिया(बिहार):-दिनांक 28 अप्रैल को पूर्णिया जिला साईकिलिंग एशोशिएसन के सदस्यगण एवम शहर के जागरूक नागरिक स्थानीय जिला स्कूल मैदान मे प्रातः 05 बजे एकत्रित होकर साईकिलिंग रैली का आगाज करेंगे।ज्ञात हो प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम सक्षम के तत्वावधान मे पूर्णिया जिला साइकिलिंग एशोशिएसन के साथ सम्पन्न की जाती है।ईस वर्ष भी 28 अप्रैल दिन गुरुवार कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है।कार्यक्रम मे शामिल होने वाले सभी लड़किया/लडके/महिलाए/पुरुष को टी-शर्ट एवम टोपी उपलब्ध करवाई जाएगी।साईकिलिंग यात्रा के दौरान ही शहर के हर महत्वपूर्ण चौराहो पर आम नागरिको को पर्यावरण एवम ईंधन संरक्षण की शपथ दिलवाई जाएगी।सभी साईकिलो मे अलग-अलग तख्ती जैसे खडे वाहन का इंजन चालू न रखे,वाहन सही गियर मे चलाईए,क्लच पैदल पर पैर रखकर वाहन मत चलाईए,लाल बत्ती पर इंजन का स्वीच बंद कर दे इत्यादि लगाई जाएगी।
भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से बनमनखी के उपभोक्ता परेशान.
पूर्णिया जिला साइकिलिंग एशोशिएसन के अध्यक्ष डाक्टर आलोक सिंह का कहना है कि प्राकृतिक असंतुलन का ही नतीजा है कि अप्रैल मे ईतनी गर्मी पड रही है,हम सभी शहर वासीयो की कर्तव्य बनती है कि प्रर्यावरण संरक्षण की ईस कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होकर समाज को मजबूत संदेश दे।
इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल पर पथराव.
साइकिलिंग एशोशिएसन पिछले चार वर्षो से समाज मे प्रर्यावरण संरक्षण के लिए साईकिलिंग जागरूकता की अलग-अलग कार्यक्रम करते आ रही है।28 अप्रैल को बच्चे,बड़े,बुढे एक साथ पूर्णिया की सड़को पर साईकिल चलाते नजर आएंगे।सामाजिक सरोकार की मजबूत दृश्य हम सब सामूहिक रुप से गुरुवार को अपनी शहर पूर्णिया मे अवश्य दे।कार्यक्रम की तैयारी मे पूर्णिया जिला साईकिलिंग एशोशिएसन के सचिव श्री विजय शंकर अपने समस्त पदाधिकारीगण एवम पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के पदाधिकारीगण सक्रिय रुप से लगे हुए है।
दबंगों ने महिला के साथ किया मारपीट,पीड़िता ने एसडीपीओ से लगाई न्याय की गुहार.