*स्वर्ण पदक विजेता टीया झा का ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान.*
जन्माष्टमी महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा परिसर.
पूर्णिया:- ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल का परिसर रविवार को गर्व और उत्साह से गूंज उठा, जब जिला स्तरीय अस्मिता ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पूर्णिया की बेटी टीया झा का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दिव्या भारती और इशिता शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजय कुमार खेमका, प्रदेश सह-संयोजक (चिकित्सा प्रकोष्ठ) डॉ. संजीव कुमार और प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह थे.विद्यालय के संचालक अनिकेत कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान हमेशा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
खेल और संस्कृति का संगम
कार्यक्रम के दौरान जन्माष्टमी महोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और अतिथियों का फूलों के गुलदस्तों से स्वागत किया।
प्रेरक संबोधन
विधायक खेमका ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और खेलो इंडिया जैसी योजनाएं बच्चों के लिए अवसर प्रदान कर रही हैं।
डॉ. संजीव कुमार ने शिक्षा के साथ खेलों को भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ज़रूरी बताया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि माता-पिता ही बच्चों को मेहनत, समय और संस्कार देकर योग्य नागरिक बनाते हैं।
विशेष सहयोग
टीया की सफलता के पीछे ताइक्वांडो एसोसिएशन पूर्णिया के सेक्रेटरी संतोष कुमार चौहान और विद्यालय के डायरेक्टर अनिकेत कुमार सिंह का मार्गदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में प्राचार्या मधु झा, शिक्षिकाएं मुस्कान झा, अनया अंसारी, शिल्या कुमारी, त्रिशा सिन्हा, मनीषा सिंह, शिक्षक आनंद कुमार तथा समाजसेवी शुभम वर्मा भी उपस्थित रहे।