स्वच्छ भारत के बिना स्वास्थ्य भारत की परिकल्पना असंभव:नवनीत सिंह.
बनमनखी(पूर्णिया):-भाजपा ग्रामीण मंडल बनमनखी ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के आवाहन पर स्वच्छता अभियान के तहत महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि देने हेतु बहोड़ा शक्ति केंद्र पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह के नेतृत्व में बहोड़ा शक्ति केंद्र के मां काली मंदिर के प्रांगण मे स्वच्छता अभियान चलाकर आम जनों को स्वच्छता का संदेश देने का कार्य किया.
उन्होंने कहा स्वच्छता से स्वस्थ्यता की ओर सबों को बढ़ाना चाहिए. स्वच्छ भारत रहेगा तो स्वस्थ भारत होगा.कार्यक्रम में शक्ति केंद्र प्रभारी रमेश मंडल, उपाध्यक्ष नवरंग मंडल, संजय झा, विक्को यादव,महामंत्री सुरेंद्र शाह ,पंकज मंडल,
बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति के तहत बनमनखी के तीन सड़कों का होगा मरम्मती कार्य:कृष्ण कुमार ऋषि.
युवा मोर्चा अध्यक्ष राजीव राजा, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष रमन महतो,किसान मोर्चा अध्यक्ष दिलीप शाह ,मुकेश झा, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति झा, मिथुन झा, जीवन मंडल ,सदानंद ठाकुर, बलराम सिंह ,बूथ विस्तारक अभिषेक आनंद, मनोज मंडल,मोहन शर्मा,एवं दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.