Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*स्वच्छ तीर्थ कैम्पेन के तहत नगर परिषद की सभापति संजना देवी ने पार्षदों के साथ नरसिंह मंदिर परिसर में लगाया झाड़ू.*

News Add crime sks msp

बनमनखी(पूर्णियां):-रविवार को स्वच्छ तीर्थ कैम्पेन के तहत नगर परिषद बनमनखी द्वारा सिकलीगढ़ स्थित नरसिंह मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया.मौके पर सभापति संजना देवी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही की यह अभियान प्रेरणादायक है.इससे हम सभी को सिख लेने की जरूरत है.

 

News add 2 riya

उन्होंने कहि की जब तक साफ सफाई को हम अपने दिनचर्या में शामिल नही करेंगे तब तक इस तरह की अभियान चलाने की जरूरत होगी. उन्होंने कहि की साफ सफाई से न केवल वातावरण स्वच्छ होता है बल्की उससे स्वास्थ्य व समृद्धि पर सकारात्मक असर पड़ता है.लोग अपने घर व आसपास की सफाई तो करते हैं लेकिन तीर्थ स्थल का सफाई पर ध्यान नही देते हैं.इस मुहिम का यही उद्देश्य है कि अपने आसपास की सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च घर की सफाई की जा सके.

 

 

मौके पर सभापति संजना देवी,सहायक लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधक पदाधिकारी विक्रम कुमार दास,पार्षद अंजू देवी,नगीना खातून, लाता देवी,ममता देवी,सूरज मंडल,गोपाल मंडल,कमलेश्वरी राम,पंकज कुमार के अलावा समाजसेवी नरेश यादव,नवीन यादव,पप्पू कुमार,संजय कुमार ठाकुर,विजय चौधरी, गुरुदेव यादव,जेई उमर इकवाल,कार्यालय कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता,ऋषी कुमार,शोभानंद यादव,संजय कुमार पासवान आदि मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner