*सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में राजकीय ध्वजारोहण,विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अधिकारियों संग तिरंगे को दी सलामी.*
सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में राजकीय ध्वजारोहण,विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अधिकारियों संग तिरंगे को दी सलामी.
बनमनखी(पूर्णियां):- 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बनमनखी के सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में राजकीय झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में किया गया। इस अवसर पर सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अधिकारियों के साथ ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम में विधायक के साथ अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचल अधिकारी अजय कुमार, आरओ बालकृष्ण भारद्वाज, थाना अध्यक्ष संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के सम्मानित पदाधिकारीगण एवं समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मंच से वक्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता, अखंडता और विकास के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर बनमनखी के सभी प्रमुख विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी गई। इन झांकियों में स्वतंत्रता संग्राम के महत्त्वपूर्ण प्रसंग, सामाजिक संदेश और सांस्कृतिक विविधता का सजीव चित्रण किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समापन पर उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।