*सीएनजी की ठोकर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम.*
*घटना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन.*
*सीएनजी की ठोकर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम.*
*घटना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन.*
बनमनखी (पूर्णिया) :रविवार की संध्या लगभग 4:30 बजे कचहरी बलुआ-चम्पानगर मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक 7 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मसूरिया वार्ड संख्या 16 निवासी हरेराम ऋषि के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चम्पानगर से कचहरी बलुआ की ओर जा रहे एक सीएनजी टेंपो चालक ने सड़क किनारे खड़े पिंटू को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। घायल बच्चे को इलाज के लिए ले जाने के नाम पर चालक ने उसे अपने वाहन में बिठाया, लेकिन रास्ते में बच्चे की गंभीर हालत देखकर घबरा गया और परिजनों सहित उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोश फैल गया और ग्रामीण शव के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मुख्य मार्ग को जाम कर घंटों हंगामा करते रहे। वे मृतक परिवार को उचित मुआवजा और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
थाना अध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।