*साहूरिया सुभाय मिलीक पंचायत में करोड़ों की सरकारी राशि के दुरुपयोग का खुलासा.*
लोक प्राधिकरण ने डीडीसी को एक माह में कार्रवाई का आदेश, ग्रामीणों में जागी उम्मीद.
बनमनखी (पूर्णिया)।:बनमनखी प्रखंड अंतर्गत साहूरिया सुभाय मिलीक पंचायत में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। अपीलार्थी विपिन कुमार की ओर से दायर अपील पर सुनवाई के दौरान जिला लोक प्राधिकरण ने पाया कि पंचायत की विभिन्न योजनाओं में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की सरकारी राशि का गबन किया गया है।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि फर्जी कोटेशन, अधूरे कार्यों को पूर्ण दिखाना और कागजी खानापूर्ति कर अवैध निकासी की गई। इनमें लाइट सिस्टम, जिम उपकरण, आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए सामग्री, चापाकल जैसी योजनाएं शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इनमें से अधिकांश कार्य धरातल पर दिखाई ही नहीं देते, जबकि अभिलेखों में उन्हें पूर्ण दिखाकर भुगतान कर दिया गया।
लोक प्राधिकरण ने उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पूर्णिया को सख्त निर्देश दिया है कि दोषियों के खिलाफ एक माह के भीतर कानूनी कार्रवाई की जाए, गबन की गई राशि की वसूली कर सरकार को आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाए और विस्तृत रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत की जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि कार्रवाई में ढिलाई बरती गई, तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। जिम सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्रों में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, कई जगहों पर चापाकल लगाये नहीं गए, इसके बावजूद लाखों की निकासी कर ली गई। स्थानीय लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लोक प्राधिकरण के आदेश के बाद ग्रामीणों में नई उम्मीद जगी है। अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन पर हैं कि वह तय समयसीमा में गबन की राशि की वसूली और दोषियों पर कार्रवाई करता है या नहीं।