सांसद राजवीर सिंह राजू भईया ने नगरिया क्षेत्र मे बूथ समीक्षा बैठक
प्रतिनिधि एटा(उत्तर प्रदेश):—मंगलवार को नगरीय क्षेत्र में भाजपा द्वारा चलाई जा रहे बूथ विजय संकल्प दिवस की धूम रही। कई बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने स्वयं उपस्थित होकर जहां कार्यकर्ताओं को और बूथों पर तैनात भाजपाइयों को नेतृत्व द्वारा संचालित बूथ संकल्प विजय दिवस की महत्व बताई ।
वही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रहित में किए जा रहे जन उपयोगी योजनाओं की भी जानकारियां दी।
वे शहर की मलिन बस्ती जाटव पूरा बूथ पर भी गए, जहां उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं के अलावा दलित शोषित समाज के प्रबुद्ध जनों से भी शिष्टाचार उनके आवास पर पहुंचकर भेंट की। पार्टी के संदर्भ में भी उनसे जानकारी हासिल की, शोषित और दलितों और गरीबों का उद्धार कैसे किया जा सकता है
इस संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। इसके उपरांत सांसद राजवीर सिंह राजू भैया शहर की लालपुर बूथ पर गए। यहां भूत दिवस पर भूत अध्यक्ष अखिल दीक्षित द्वारा बूथ कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित सम्मेलन में उन्होंने प्रतिभाग किया। तमाम योजनाएं गिनाई और उन योजनाओं से आमजन को इस तरह लाभान्वित किया जा सकता है
ऐसी कई नुस्खे भी बताए।
सांसद राजवीर सिंह राजू भैया के अतिरिक्त बूथ संकल्प दिवस पर आयोजित बूथ सम्मेलनों में महारेरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी और भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन भी मौजूद रहे।