*सांप काटने के बाद इलाज के दौरान बच्ची की मौत,परिजनों ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का लगाया आरोप*
पूर्णिया(बिहार): पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को सर्प दंश पीड़िता एक 5 वर्षीय बच्ची की सही से उपचार नहीं होने के कारण मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बाद में केहाट थाना पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. मृतक बच्ची इच्छा कुमार उम्र 5 वर्ष कल्याणपुर निवासी चाय नाश्ता दुकानदार कृष्ण पासवान की पुत्री बतायी जाती है. मृतक बच्ची के मामा अभिषेक कुमार ने बताया कि वह अपनी भांजी को जब सांप ने काट लिया था तो इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाए. लाने के साथ जब इमरजेंसी में दिखाए तो पूजा आदि बनाने के बाद उसे एक इंजेक्सन लगाया गया.
उसके बाद मेरी भांजी को देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं आए. जब मेरी भांजी की तबियत बहुत खराब होने लगी तब बहुत देर के बाद डॉक्टर आए और एक-दो इंजेक्शन लगाए. फिर डॉक्टर ने कहा कि बच्ची नहीं बच पायी. बच्ची के पिता ने बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मेरी बच्ची की जान चली गई.मामले को लेकर जीएमसीएच अधीक्षक डा वरुण ठाकुर ने बताया कि बच्ची के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है.मृतक बच्ची के परिजनों का आरोप बेबुनियाद है।
मुरलीगंज के केपी काॅलेज प्रांगण में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन