Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

सहरसा-पूर्णियाँरेलखंड पर यात्री ट्रेन का अभाव,स्थानीय लोगों ने सौपा मांग पत्र.

News Add crime sks msp

बनमनखी:-शनिवार को स्थानीय बुद्धिजीवी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोशल मीडिया के एक्टिविस्ट द्वारा संयुक्त रूप से एक मांग पत्र स्टेशन प्रबंधक बनमनखी को सौंपा गया.सौंपे गए मांग पत्र में रेल महाप्रबन्धक पूर्व मध्य रेलवे,हाजीपुर से ट्रेन संख्या 05549/50 समस्तीपुर – सहरसा एवं 05539/40 सहरसा- मधेपुरा को एकीकृत कर समस्तीपुर से पुर्णिया तक चलाने की मांग किया गया है.मांग पत्र से रेल के अला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा गया है कि सहरसा पुर्णिया रेल खण्ड पर यात्री ट्रेन का बहुत आभाव है.

उक्त रेल खण्ड में यात्री ट्रेन की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए.वर्तमान मे कोरोना काल से बन्द ट्रेन को एक अगस्त से पुनः चालू किया जा रहा है.आमान परिवर्तन से पूर्व में और आमान परिवर्तन के बाद में भी बनमनखी से समस्तीपुर के बीच कई यात्री ट्रेन चलती थी.अब स्थिति सामान्य हो गया है तो यहां के यात्रियों को राजस्व एवं सुविधा का ध्यान रखते हुए पुनः सेवा बहाल होना चाहिये.

News add 2 riya

शिष्टमंडल के द्वारा महाप्रबन्धक हाजीपुर से आगामी एक अगस्त 2022 से 05549/50 सहरसा – समस्तीपुर एवं 05539/40 सहरसा मधेपुरा को एकिकृत कर समस्तीपुर से पुर्णिया तक चलाने की मांग की गई है.बताया गया कि
इस ट्रेन के चलने से इस रेल खण्ड के यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन मिलेगी साथ ही यात्री सहरसा,खगड़िया समस्तीपुर से आगे के यात्रा के लिये ट्रेन बदल सकेंगे.इस रेल खण्ड पे यात्री ट्रेन के कमी को देखते हुये पुर्णिया समस्तीपुर के लिये इस ट्रेन को चलाने की बहुत आवश्यकता है.

बनमनखी जंक्शन को सौंपे गए मांगपत्र की प्रतिलिपि रेल मंत्री भारत सरकार,रेल महाप्रबन्धक हाजीपुर,मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को के नाम प्रेषित किया गया है.मांग पत्र देने वाले शिष्टमंडल में सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सह सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सुरेका,गोपाल सिंह,राकेश यादव,अमरनाथ झा,रविन्द्र कुमार,शिव कुमार झा,ओम चौधरी,मनोज कुमार भगत,राज कुमार,राम प्रसाद गुप्ता,करण कुमार,माणिक चंद्र गुप्ता का नाम शामिल है.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner