Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एकराहा निवासी मो मुजाहिदीन की पटना में इलाज के दौरान हुई मौत,परिजन का आरोप पीपर के एक दुकानदार ने साजिस के तहत दिया घटना को अंजाम.लगाया पुलिस से गुहार.*

News Add crime sks msp

*सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एकराहा निवासी मो मुजाहिदीन की पटना में इलाज के दौरान हुई मौत,परिजन का आरोप पीपर के एक दुकानदार ने साजिस के तहत दिया घटना को अंजाम.लगाया पुलिस से गुहार.*

News add 2 riya

बनमनखी(पूर्णियां):-जानकीनगर थाना क्षेत्र के एकराहा गांव निवासी मो असलम पिता मो समसुला ने बनमनखी थाना में लिखित आवेदन देकर पिपरा गांव निवासी पर आरोप लगाते हुए आरोपी के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की गुहार लगाया है. बनमनखी थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि मेरा छोटा भाई मो. मोजाहिद उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी रुली खातुन के साथ मोटरसाइकिल से अपना ससुराल जा रहा था.इसी बीच शनिवार 9 दिसम्बर के सुबह पिपारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 03 पिपारा चौक स्थित राजेश यादव के दुकान पर पान खाया. छूट्टा रुपये नहीं रहने के कारण 500 सौ रुपये का नोट दुकानदार को दे रहा था. इसी क्रम में विपक्षी राजेश यादव ने कहा कि सुबह का समय है शगुन खराब कर दिया.इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी होने लगा.इस बीच मेरा भाई ने वापस लौटने के क्रम में रुपया देने की बात कहकर वहां से निकल गया.इसके बाद पुनः संध्या के समय जब वे वापस घर आ रहा था इसी दौरान याददाश्त नहीं रहने के कारण वे दुकान के सामने नही रुका.इस बीच पूर्व से घात लगाकर बैठे विपक्षगण में राजेश यादव, बुधन यादव दोनों के पिता लक्ष्मी यादव, रीका देवी पति राजेश यादव, सबिता देवी पति बुधन यादव सभी साकिन पिपारा वार्ड नंबर 03 ने मिलकर रोकने के लिए हल्ला-गुल्ला करने लगा. इसी बीच राजेश यादव ने मेरे भाई के सिर पर बांस से मारा.जिससे मेरे भाई का वहीं सिर फट गया और वह बीच रोड पर गिर गया और उनकी पत्नी रोड किनारे फैंका गयी.उसके बाद उनके बैग से 25000 रुपये जो ससुराल से कर्ज लेकर आ रहे थे वह रुपये भी ले लिया.उसी क्रम में पिछे से आ रही एक उजले कलर का स्कार्पियो वाहन घायल मेरे भाई को घसीटते हुए आगे चला गया.उन्होंने कहा कि घटना के समय भैस चराकर लौट रहे ललन कुमार भारती, पिंटू यादव व चकमका से आ रहे अजय यादव और रामेश्वर यादव ने मिलकर घरवालों को घटना की सूचना दिया. जहां सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर रोड पर घायल अवस्था में पड़ा भाई को उठाकर इलाज हेतु बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों द्वारा पूर्णियाँ रेफर कर दिया वहां से भी बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. स्थिति नाजुक देखते हुए वहां से भी पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मेरे भाई की मृत्यु हो गई.उन्होंने मामले में बनमनखी पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाया है.इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने कहा कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner