Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

News Add crime sks msp

संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलिवरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता अजय पालीवाल के निधन से एटा जनपद में दौड़ी शोक की लहर

 

एटा(उत्तर प्रदेश):—अपनी लेखनी से एटा की धरा को गौर बान्धित करने वाले पत्रकारिता क्षेत्र के अमूल धरोहर सरस्वती के वृहदहस्त पुत्र वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता अजय पालीवाल का 17 जून को निधन हो गया ।जैसे ही यह खबर एटा जनपद में पत्रकारों सहित सभी लोगों तक पहुची तो आवाक क रह गए।यह एटा के रहने वाले थे

News add 2 riya

आज दिन मंगलवार को सभी पत्रकारो ने संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय शहीद पार्क एटा पहुचकर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इनके निधन से केवल पत्रकारिता जगत में ही नहीं वाल्कि एटा के अधिवक्ताओं के लिए भी एक अपूर्णीय छति है।जो सायद ही कभी पूरी की जा सके।इनके निधन पर एटा मे पत्रकार संयुक्त प्रेस क्लब के साथ अनेक पत्रकारों ने दुख संवेदना व्यक्त की ओर सभी पत्रकारों ने संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय शहीद पार्क एटा पहुचकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।संयुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील मिश्रा. राजपाल यादव. राजेश दीक्षित. नीतेश यादव. मदन गोपाल शर्मा, दीप्तिचौहान. आशीष तिवारी. शेखर सिंह.अर्जुन मिश्रा.अमोल श्रीवास्तव. मानपालसिहं. दलवीर सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रतिनिधि एटा ,उत्तर प्रदेश- मानपाल सिंह

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner