शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में मोहर्रम पर्व सम्पन्न,
चकमका पुलिस कैम्प में कैम्प पर डटे रहे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी.
बनमनखी(पूर्णिया):-बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के बनमनखी, जानकीनगर एवं सरसी में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में पारदर्शिता तरीके से सम्पन्न हो गया. मोहर्रम पर्व के दूसरे दिन चकमका बाजार के मेले 25हजार लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी थी.पुलिस ने सायरन बजाकर उमड़ी भीड़ को तितर-बितर करते रहे.
प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी सरोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बनमनखी चन्द्र प्रकाश राज, जानकीनगर थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव एवं पुलिस अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी महिला पुरूष जबानों के पेट्रोलिंग नजर आ रहे थे.