Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में मोहर्रम पर्व सम्पन्न कराने के लिए जनप्रतिनिधियों ने किया जानकीनगर थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव का भव्य स्वागत.

News Add crime sks msp

बनमनखी(पूर्णियां):-स्थानीय ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में मोहर्रम पर्व सम्पन्न कराने को लेकर जानकीनगर थाना के कार्यालय कक्ष में जानकीनगर थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव का माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया.जानकीनगर थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव ने बताया कि मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में संपन्न हो गया.

 

News add 2 riya

चकमका, जोरगंज, इकराहा, ध्रुवविलास, रमजानी, रामपुर तिलक, तेतराही,मिरचाईबाडी,बिनोवाग्राम, रूपौली एवं चार जिले की सीमा पर आपसी भाईचारों के बीच मोहर्रम पर्व मनाया गया.चार जिले की सीमा क्रमशः पूर्णिया, अररिया, सुपौल एवं मधेपुरा की सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बीच सम्पन्न हो गया.उन्होने आगे कहां कि स्थानीय ग्रामीणों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों,

 

समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों के सहयोग से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में मोहर्रम पर्व सम्पन्न हुआ है इसके लिए सभी लोगों को मेरी ओर से धन्यवाद देते हुए काफी सराहना भी किया.इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मो.लुकमान अली, दाऊद,अयूब,कलाम, सरफराज, कुदरत, इसराफिल, रजी अहमद ,मनोवर सारीक आजम, मुन्ना इसराफिल,पंचायत समिति सदस्य रिंकू पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner